मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक पटेल की नाराजगी पर जिग्नेश मेवाणी बोले-वो मेरा भाई है,दोस्त है, मनाऊंगा

हार्दिक पटेल की नाराजगी पर जिग्नेश मेवाणी बोले-वो मेरा भाई है,दोस्त है, मनाऊंगा

हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है.

शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल&nbsp;</p></div>
i

कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल 

(फाइल फोटो- पीटीआई)

advertisement

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार समाज से आने वाले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) अपनी पार्टी से नाराज हैं. अब हार्दिक की नाराजगी पर कांग्रेस नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बयान दिया है. जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने क्विंट से बातचीत में कहा कि हार्दिक पटेल पार्टी से नाराज हैं, उनकी नाराजगी दिख रही है और पार्टी उसका समाधान निकालेगी.

कांग्रेस पार्टी में फूट को लेकर जब जिग्नेश मेवाणी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता ये सब चलता रहता है. नाराजगी है, खुशी है, ये सब राजनीतिक का हिस्सा है.

मैं खुलकर कह रहा हूं कि हार्दिक नाराज हैं, मैं कहां कह रहा हार्दिक नाराज नहीं हैं. दिख रही है उसकी नाराजगी, लेकिन उसे हल किया जाएगा. आज नहीं तो कल ये मामला हल होगा. मीडिया को बढ़िया हेडलाइन तो मिल रहा है न.

जब हार्दिक पटेल से जिग्नेश को मनाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल मनाऊंगा. वो मेरा भाई है मेरा दोस्त हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया. इसके अलावा दो हफ्ते पहले ही हार्दिक पटेल नें पार्टी में 'साइडलाइन' किए जाने की बात कही थी. हार्दिक पटेल ने 13 अप्रैल को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है और पार्टी नेतृत्व उनके कौशल का उपयोग करने को तैयार नहीं है. हार्दिक ने कहा था,

गुजरात कांग्रेस में मेरी हालत उस दूल्हे जैसी है, जिसकी शादी के बाद नसबंदी करा दी गई हो.

हार्दिक की नाराजगी को लेकर कांग्रेस पार्टी भी उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी नेतृत्व ने हार्दिक पटेल से बात की है. हालांकि अब हार्दिक के आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन फिलहाल हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ने को लेकर किसी तरह की बात नहीं कही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT