मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरातः नितिन पटेल को CM बनाने की मांग, मेहसाणा बंद का आह्वान

गुजरातः नितिन पटेल को CM बनाने की मांग, मेहसाणा बंद का आह्वान

पटेल नेता लालजी पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल को सीएम नहीं बनाया तो गुजरात बंद कराएंगे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मनपसंद पोर्टफोलियो न मिलने से नाराज हैं नितिन पटेल
i
मनपसंद पोर्टफोलियो न मिलने से नाराज हैं नितिन पटेल
(फोटोः Twitter)

advertisement

गुजरात में डिप्टी सीएम नितिन पटेल को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. पाटीदार समुदाय के नेता नितिन पटेल के समर्थन में लामबंद हो रहे हैं. शनिवार को कई पटेल नेताओं ने नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की. इसके बाद पटेल नेता लालजी पटेल ने नितिन पटेल के समर्थन में मेहसाणा बंद का आह्वान किया है. उन्होंने नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है.

डिप्टी सीएम नितिन पटेल कैबिनेट में पसंदीदा पोर्टफोलियो न मिलने से नाराज हैं.

पाटीदार नेता लालजी पटेल ने किया मेहसाणा बंद का आह्वान

पाटीदार नेता लालजी पटेल खुलकर नितिन पटेल के समर्थन में आ गए हैं. लालजी पटेल शनिवार को नितिन पटेल से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी को नितिन पटेल के समर्थन में मेहसाणा बंद का आह्वान किया है.

इतना ही नहीं पाटीदार नेता लालजी पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल को गुजरात का सीएम नहीं बनाया जाता है तो पूरा गुजरात बंद कराया जाएगा.

बीजेपी बार-बार नितिन भाई पटेल के साथ अन्याय करती रही है. मैंने अपने मेहसाणा के समर्थकों के साथ उनसे (नितिन पटेल) मुलाकात की. हम उनके समर्थन में 1 जनवरी को मेहसाणा बंद का आह्वान करते हैं.
<b>लालजी पटेल, पटेल नेता</b>

लालजी पटेल, सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के संयोजक हैं. एसपीजी ने ही हार्दिक पटेल के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के साथ मिलकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नितिन पटेल मेहसाणा से विधायक हैं. यहां पाटीदारों की अच्छी खासी आबादी है. इसके अलावा पटेल आरक्षण की मांग के लिए भी मेहसाणा केंद्र रहा है.

गुजरात का सीएम बनने के लिए नितिन पटेल सबसे सही शख्स

लालजी पटेल शनिवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे थे.

गुजरात की जनता चाहती है कि नितिन पटेल मुख्यमंत्री बनें. पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी जब इस्तीफा दिया था तब वह चाहती थीं कि नितिन पटेल मुख्यमंत्री बनें. इसके बाद भी उन्हें (नितिन पटेल) मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, फिर भी उन्होंने उप-मुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का फैसला लिया. लेकिन अब जो हो रहा है उससे लोगों में नाराजगी है. मुख्यमंत्री पद के लिए नितिन भाई पटेल सबसे सही शख्स हैं.
लालजी पटेल, नेता सरदार पटेल ग्रुप&nbsp;

एसपीजी नेता ने कहा, ‘हमने नितिन भाई से मुलाकात की. हमने उनसे पूछा कि क्या किया जाना चाहिए. यही वह वक्त है जब उन्हें अंतिम फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि इस मामले पर दो दिन में फैसला हो जाएगा.’

बीजेपी समझे, विपक्ष ना उठा ले हालातों का फायदा

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए एक अन्य पटेल नेता केतन पटेल ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को समझना चाहिए कि जो हालात चल रहे हैं, विपक्षी उसका फायदा न उठा लें.

नितिन पटेल ने आक्रोशित पाटीदार समुदाय को शांत करने के लिए बहुत काम किया है और पार्टी को सत्ता में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीजेपी हाई कमान को उनकी मांगों पर सकारात्मक तरीके से विचार करना चाहिए.
केतन पटेल, बीजेपी नेता

हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को दिया कांग्रेस में आने का ऑफर

गुजरात में सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच अनबन की खबरों के बाद अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल का बीजेपी में सम्मान नहीं हो रहा है तो उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर लेनी चाहिए.

नाराजगी की खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल बीजेपी छोड़ते हैं तो वह उनके साथ हैं. हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को सुझाव देते हुए कहा है, ‘अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं तो मैं कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकता हूं. कांग्रेस में उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा. अगर नितिन भाई का बीजेपी में सम्मान नहीं हो रहा है तो उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़ देनी चाहिए.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Dec 2017,08:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT