advertisement
गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा समेत 36 नाम इसमें शामिल किए गए हैं. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को बीजेपी की तरफ से पहली सूची जारी की गई थी. इससमें 70 लोगों के नाम थे.
दूसरी सूची के साथ ही 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा के लिए बीजेपी ने कुल 106 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
दूसरी सूची में राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह को वटवा से, जबकि शहरी विकास मंत्री जगदीश पंचाल को निकोल से टिकट दिया गया है. वहीं रुपाणी के कैबिनेट मंत्री बाबु बोखीरीया को पोरबंदर से टिकट मिला है. पहली सूची में पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 6 नेताओं को जगह दी थी.
नई दिल्ली में बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया था.
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. चुनाव का रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, रूपाणी समेत 70 नाम शामिल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined