advertisement
गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई तक सी प्लेन से गए. इसके बाद अंबाजी मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की.
धरोई से अंबाजी तक पीएम ने रोड शो भी किया. अंबाजी में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम बापस सी-प्लेन से लौटे. बीजेपी ने कहा कि यह "देश में सीप्लेन से अब तक की पहली उड़ान है."
दूसरे चरण में विधानसभा की 182 सीटों में से 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, जिसका फैसला 18 दिसंबर को होगा.
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में मोदी और राहुल ने ऐसा क्यों किया
14 दिसंबर को होने वाले वोटिंग के लिए चुनावी मैदान में कुल 851 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से 344 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. दूसरे चरण में बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, सपा, आप, बीएसपी और शिवसेना समेत 55 दलों के कैंडिडेट मैदान में हैं.
वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इससे पहले 9 दिसंबर को पहले फेज में 68 फीसदी वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें- 18 दिसंबर तक न्यूज चैनल देखने में क्यों है खतरा?
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के आखिरी दिन मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो तय था. लेकिन ऐन मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से इसकी इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक, अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. इस वजह से इन दोनों को अपने रोड शो रद्द करने पड़े. हालांकि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रशासन की मनाही के बावजूद सोमवार को अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया.
ये भी पढ़ें- राहुल ने कहा मोदी की भाषा मंजूर नहीं
दूसरे चरण के प्रचार में पाकिस्तान का मुद्दा जोर-शोर से उछला. पीएम मोदी ने चुनावी सभा में दावा किया था कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान हस्तक्षेप कर रहा है और इसके लिए पाकिस्तान के लोगों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की थी.
हालांकि पीएम मोदी के इन आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम ने देश के महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर रहकर देश की सेवा करने वालों पर जो आरोप लगाए हैं, वो निंदनीय हैं.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 22 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी से ट्विटर पर #गुजरात_मांगे_जवाब हैशटैग के जरिए सवाल पूछ रहे हैं. राहुल किसान, युवा, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, कुपोषण, व्यापारियों की परेशानी जैसे सवाल उठा रहे हैं. गुजरात में बीते 22 सालों से बीजेपी की सरकार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Dec 2017,09:47 AM IST