मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात में प्रचार के आखिरी दिन पीएम पहुंचे अंबाजी के दरबार में

गुजरात में प्रचार के आखिरी दिन पीएम पहुंचे अंबाजी के दरबार में

851 कैंडिडेट चुनावी मैदान में

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पीएम मोदी सी-प्लेन से साबरमती से पहुंचे धरोई
i
पीएम मोदी सी-प्लेन से साबरमती से पहुंचे धरोई
(फोटोःANI)

advertisement

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई तक सी प्लेन से गए. इसके बाद अंबाजी मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की.

धरोई से अंबाजी तक पीएम ने रोड शो भी किया. अंबाजी में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम बापस सी-प्लेन से लौटे. बीजेपी ने कहा कि यह "देश में सीप्लेन से अब तक की पहली उड़ान है."

इन जिलों में होगी वोटिंग

दूसरे चरण में विधानसभा की 182 सीटों में से 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, जिसका फैसला 18 दिसंबर को होगा.

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में मोदी और राहुल ने ऐसा क्यों किया

राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. ये जिले हैं-अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, खेडा, बडोदरा, साबरकांठा, दाहोद, पांच महल, छोटा उदयपुर, आणंद, अरावली और महिसागर.
पीएम मोदी सी-प्लेन से साबरमती से पहुंचे धरोई(फोटोः Twitter)

851 कैंडिडेट चुनावी मैदान में

14 दिसंबर को होने वाले वोटिंग के लिए चुनावी मैदान में कुल 851 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से 344 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. दूसरे चरण में बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, सपा, आप, बीएसपी और शिवसेना समेत 55 दलों के कैंडिडेट मैदान में हैं.

वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इससे पहले 9 दिसंबर को पहले फेज में 68 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- 18 दिसंबर तक न्यूज चैनल देखने में क्यों है खतरा?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी और राहुल गांधी का रोड शो रद्द

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के आखिरी दिन मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो तय था. लेकिन ऐन मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से इसकी इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक, अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. इस वजह से इन दोनों को अपने रोड शो रद्द करने पड़े. हालांकि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रशासन की मनाही के बावजूद सोमवार को अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया.

ये भी पढ़ें- राहुल ने कहा मोदी की भाषा मंजूर नहीं

बीजेपी और कांग्रेस ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो की अनुमति मांगी थी. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और आम लोगों की परेशानी को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई.
अनूप कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर
पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी(फोटो: PTI)

उछला पाकिस्तान का मुद्दा

दूसरे चरण के प्रचार में पाकिस्तान का मुद्दा जोर-शोर से उछला. पीएम मोदी ने चुनावी सभा में दावा किया था कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान हस्तक्षेप कर रहा है और इसके लिए पाकिस्तान के लोगों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की थी.

साणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “मणिशंकर अय्यर के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के विदेश मंत्री, अंसारी और मनमोहन सिंह मौजूद रहे थे. बैठक करीब तीन घंटे तक चली थी.”

हालांकि पीएम मोदी के इन आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम ने देश के महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर रहकर देश की सेवा करने वालों पर जो आरोप लगाए हैं, वो निंदनीय हैं.

राहुल बीजेपी से मांग रहे हैं 22 साल का हिसाब

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 22 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी से ट्विटर पर #गुजरात_मांगे_जवाब हैशटैग के जरिए सवाल पूछ रहे हैं. राहुल किसान, युवा, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, कुपोषण, व्यापारियों की परेशानी जैसे सवाल उठा रहे हैं. गुजरात में बीते 22 सालों से बीजेपी की सरकार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Dec 2017,09:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT