मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात में बीजेपी विधायक का इस्तीफा, कहा-अनदेखी से हताश था 

गुजरात में बीजेपी विधायक का इस्तीफा, कहा-अनदेखी से हताश था 

केतन ईनामदार ने कहा कि सीनियर सरकारी अधिकारी और मंत्री उनकी और उनके विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रहे थे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बीजेपी विधायक केतन मेहता ने कहा कि गुजरात सरकार के मंत्री उनकी अनदेखी कर रहे थे 
i
बीजेपी विधायक केतन मेहता ने कहा कि गुजरात सरकार के मंत्री उनकी अनदेखी कर रहे थे 
(फाइल फोटो : ANI)

advertisement

गुजरात में बीजेपी के एमएलए केतन ईनामदार ने इस्तीफा दे दिया है. बड़ोदरा जिले के सवली सीट से एमएलए ईनामदार ने अपना इस्तीफा विधानभा स्पीकर को भेज दिया है. ईनामदार ने कहा कि सीनियर सरकारी अधिकारी और मंत्री उनकी और उनके विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रहे थे इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया. ईनामदार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

बीजेपी ने कहा, ईनामदार को मना लेंगे

ईनामदार ने कहा कि बीजेपी में उनकी तरह कई और विधायक भी हताश महसूस कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया है. हालांकि बीजेपी का कहना है वह ईनामदार को समझा-बूझा कर घर वापसी करा लेंगे.

ईनामदार ने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए कहा

बीजेपी में रहने के दौरान मैं फ्रस्ट्रेशन  के दौर से गुजर रहा था. मेरी अपनी ही पार्टी के लीडर मुझे अपमानित कर रहे थे. उनके साथ इस काम में कुछ ब्यूरोक्रेटस भी शामिल हैं.  

ईनामदार ने पीटीआई से कहा '' लगता है बीजेपी में अब पार्टी विधायकों के मान-सम्मान का खयाल नहीं रखा जा रहा है. मैंने अपना इस्तीफा बीजेपी नेताओं की रवैये की वजह से दिया. पार्टी के नेता और ब्यूरोक्रेट्स मुझे इग्नोर कर रहे थे. एक जन प्रतिनिधि को जो सम्मान मिलना चाहिए थी वो भी मुझे नहीं मिल रहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने कहा, हमारी पार्टी में आ जाएं

ईनामदार ने कहा जब भी वह अपने क्षेत्र की समस्या लेकर जाते थे तो न तो तो कोई मंत्री सुनने को तैयार होता था और न ही कोई ब्यूरोक्रेट्स. ऐसे हालातों से परेशान होने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी, सीएम विजय रुपाणी और पार्टी अध्यक्ष जीतू भगनानी को ई-मेल कर दिया.

दूसरी ओर, बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ईनामदार से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश करेगा. जबकि गुजरात असेंबली में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कहा कि इस मामले ने राज्य में बीजेपी की हालत बता दी है. उन्होंने कहा, '' मेरा ईनामदार को ऑफर है. वह चाहें तो कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.

ईनामदार 2012 विधानसभा चुनाव में सवली से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे. लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2017 में वह उसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार खमनसिंह चौहान को हरा कर विधानसभा पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT