advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले एक गुजराती चैनल को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में राहुल ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी का कोई विजन नहीं है. 22 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार हैं, लेकिन बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.
राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी जीता का दावा करते हुए कहा-
मंदिर जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा-
राहुल ने कहा ये चुनाव मेरे या मोदी जी के बीच का नहीं है. ये चुनाव गुजरात के गरीबों और किसानों का है. मैं 4 महीने से गुजरात के अलग-अलग इलाकों में गया वहां के लोगों से मिला उनकी समस्याएं सुनी. हमारी सरकार बनी तो उन लोगों के विकास के लिए काम करेगी.
गुजरात में अपने बदले अंदाज के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि बीजेपी मेरी इमेज खराब करती है, मैं जैसा हूं ये ही सच्चाई है. मेरी इमेज खराब करने के लिए पैसे खर्च किए गए. बहुत सारे लोग भी लगाए गए. मैंने सिर्फ सच बोला, वो लोग मुझे रोक नहीं पाए.
अपनी आलोचना पर राहुल ने कहा कि मेरी जितना आलोचना होती हैं मैं उतना ही मजबूत होता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Dec 2017,02:53 PM IST