मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा में अब BJP-JJP के रिश्ते ‘नाजुक’, आज गठबंधन का टेस्ट

हरियाणा में अब BJP-JJP के रिश्ते ‘नाजुक’, आज गठबंधन का टेस्ट

उत्तराखंड में सियासी उठापटक देखने के बाद अब बीजेपी को हरियाणा में भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
हरियाणा में अब BJP-JJP के रिश्ते ‘नाजुक’, कल गठबंधन का टेस्ट
i
हरियाणा में अब BJP-JJP के रिश्ते ‘नाजुक’, कल गठबंधन का टेस्ट
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

उत्तराखंड में सियासी उठापटक देखने के बाद अब बीजेपी को हरियाणा में भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन यहां वजह दूसरी है. किसान प्रदर्शनों के बीच हरियाणा सरकार में सहयोगी पार्टी जेजेपी पर भारी दबाव दिखा है. आलम ये है कि पार्टी के विधायक तक किसानों के मुद्दे पर गठबंधन खत्म करने की बात कर रहे हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पार्टी, हरियाणा के किसानों और कार्यकर्ताओं का भी दबाव है.

दिल्ली बॉर्डर और राज्य में चल रहे किसान प्रदर्शनों के बीच जनवरी में दुष्यंत चौटाला की मुलाकात पीएम मोदी और अमित शाह से भी हुई थी. इस बीच विधानसभा में कांग्रेस, बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है, जिसपर 10 मार्च को सुनवाई और वोटिंग हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव के मतदान के दौरान कई चेहरे बेनकाब होंगे.

हरियाणा सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है,उनका समर्थन करने वाले विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे हट गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा और उस पर मतदान होगा..कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. विपक्ष का काम है लोगों की आवाज उठाना.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हीप जारी किया है और अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन देने के लिए कहा है. वहीं जेजेपी ने व्हीप जारी कर सरकार के स्टैंड का समर्थन करने के लिए कहा है.

पूरी पार्टी को एक स्टैंड लेना ही चाहिए- जेजेपी विधायक

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के करीबी माने जाने वाले जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने तो पार्टी के रुख के लिए नाराजगी सीधा सदन में ही जता दी. विधानसभा बजट सत्र के दौरान ही बबली ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोग किसानों के आंदोलन में एकजुटता दिखाते हुए उनका बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है.

देवेंद्र सिंह बबली का कहना है कि या तो सरकार को किसानों के इस मुद्दे को अगले 15 दिन में सुलझाना होगा या जेजेपी को सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Mar 2021,10:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT