advertisement
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा (Haryana) में किसकी बनेगी सरकार? बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या फिर कांग्रेस की होगी वापसी? इसका फैसला तो 8 अक्टूबर होगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं.
ध्रुव रिसर्च (Dhruv Research) के एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. वहीं बीजेपी को 27 (±5) सीटें मिल सकती है.
ध्रुव रिसर्च के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन को 90 में 57 सीटें (±7) मिलती दिख रही हैं. पार्टी का वोट शेयर 43 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी को इस एग्जिट पोल में पिछली बार के मुकाबले 13 सीटों का नुकसान होते दिख रहा है. हालांकि, पार्टी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है और ये 39 फीसदी रह सकता है. अन्य को 5 (±3) सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक TV- मैट्रिज के एग्जिट पोल्स के अनुसार कांग्रेस पार्टी को 55-62 सीटें, बीजेपी को 18-24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 2-5 सीटें आ सकती हैं.
टाइम्स नाऊ के एग्जिट के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में 50-64 सीटें आ सकती हैं. जबकि बीजेपी को 22-32 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में 2-8 सीटें जा सकती हैं.
न्यूज 24 के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. कांग्रेस को जहां 55-62 सीटें मिलने का अनुमान है. वही बीजेपी के खाते में 18-24 सीटें आ सकती है.अन्य के खाते में 2-5 सीटें जा सकती हैं.
इंडिया टुडे- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 20 से 28 सीट मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 50 से 58 सीट मिलने का अनुमान है. जजेपी को 0-2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं.
2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी. बीजेपी ने 36.49 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 28.08% था. जेजेपी के खाते में 10 सीटें आईं थी और उसका वोट शेयर 14.80% था. वहीं INLD को 2.44% वोट शेयर के साथ 1 सीट मिली थी. गोपाल कांडा की पार्टी ने भी 1 सीट पर कब्जा जमाया था. निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी और उनका वोट शेयर 9.17% था.
साल 2014 में बीजेपी ने 47 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार किया था. पार्टी का वोट शेयर- 33.20 फीसदी था. वहीं INLD ने 19 सीटें हासिल की थी, जबकि 15 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. 5 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Oct 2024,07:17 PM IST