advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी पार्टियों में खलबली सी मचा दी है. हरियाणा में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में अब सरकार बनाने को लेकर दौड़ शुरू हो चुकी है. हरियाणा से लेकर दिल्ली तक सब भाग रहे हैं. बीजेपी जहां निर्दलीय विधायकों के सहारे सत्ता तक पहुंचना चाहती है, वहीं कांग्रेस ने भी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं.
चुनाव हरियाणा में हुए, इसके नतीजे भी हरियाणा में ही घोषित हुए. लेकिन अब सरकार दिल्ली में बनती दिख रही है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब हरियाणा के बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ रणनीति पर मंथन चल रहा है. जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं, वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हुड्डा भी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
एक तरफ बीजेपी निर्दलीय विधायकों के ही सहारे सियासत का पहाड़ चढ़ने की जुगत में लगी है. वहीं सभी की नजरें दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी पर भी टिकी हैं. जेजेपी अगर बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान करती है तो बीजेपी की राह काफी आसान हो जाएगी. लेकिन अगर जेजेपी का समर्थन नहीं मिलता है तो बीजेपी को सभी निर्दलीय विधायकों को मनाने के लिए पसीना बहाना पड़ सकता है.
हरियाणा में सियासी ड्रामे के बीच ऐसी खबर आई जो बीजेपी के लिए काफी राहत भरी थी. गुरुवार को हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा 6 निर्दलीय विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंच गए. जिसके बाद बताया गया कि वो सभी बीजेपी को समर्थन देने पहुंचे हैं. इस खबर पर कांग्रेस ने खासी नाराजगी जताई. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो ये तक कह डाला कि अगर विधायक बीजेपी में शामिल होते हैं तो जनता जूते से मारेगी. उन्होंने कहा,
“जो भी विधायक जा रहे हैं वो जनादेश के खिलाफ जा रहे हैं. जनता उनको माफ नहीं करेगी. आप ऐसे गलती है उनका साथ देने जा रहे हैं जिसे जनता नकार चुकी है. हमने दुष्यंत चौटाला जी को कहा है कि साथ आएं. वो मीटिंग के बाद फैसला लेंगे. जो निर्दलीय विधायक जा रहे हैं वो खुद के लिए कुआं खोद रहे हैं. जो खट्टर सरकार में शामिल होगा, जनता उनको जूते मारने का काम करेगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Oct 2019,11:27 AM IST