advertisement
हरियाणा के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की जांच करने वाली प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाया है.
साथ ही यह संकेत दिए हैं कि हरियाणा सरकार हिंसा के मामलों की जांच के लिए प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को आधार नहीं बनाने वाली है.
मंगलवार को सार्वजनिक की गई 451 पन्नों की इस रिपोर्ट पर अनिल विज ने गुरुवार को टिप्पणी की और इस रिपोर्ट की तुलना पवित्र गीता से करते हुए कहा कि ये रिपोर्ट कोई गीता का अध्याय नहीं है.
विज ने कहा कि कुछ अधिकारी बहुत अच्छे हो सकते हैं, उनका पिछला रिकॉर्ड अच्छा हो सकता है, इसलिए सरकार इन चीजों को ध्यान से देखेगी. अंबाला कैंट से 5 बार बीजेपी विधायक रहे विज ने कहा कि जहां भी सरकार को उचित लगा, उसने वहां कार्रवाई की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined