advertisement
हरियाणा में पांच नगर निगमों और कमेटियों के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. मेयर पदों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी सभी पांच शहरों में जीती. आपको बता दें कि पार्षद और मेयर पद के लिए 16 दिसंबर को वोट डाले गए थे और 19 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए.
ये चुनाव हिसार, रोहतक, यमुनानगर, पानीपत और करनाल के नगर निगमों और कमेटियों के लिए हुए.
पानीपत नगर निगम मेयर पद की प्रत्याशी अवनीत कौर ने रिकॉर्ड 74 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. अवनीत कौर को 1 लाख 26 हजार 321 वोट मिले थे. करनाल में रेणु बाला गुप्ता 9348 वोट से जीती हैं. वहीं यमुनानगर में बीजेपी उम्मीदवार मदन चौहान ने 40 हजार 678 वोट और हिसार में गौतम सरदाना ने 28 हजार 91 वोट से जीत दर्ज की. भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ रोहतक में चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मदन मोहन गोयल 14 हजार 776 वोटों से विजयी हुए हैं. हालांकि आपको बता दें कि कांग्रेस और इनेलो ने इन चुनावों में अपनी पार्टी के सिंबल के साथ एक भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था, हालांकि कई निर्दलीय उम्मीदवारों को उनका समर्थन जरूर मिला हुआ था.
मेयर के चुनावों में तो बीजेपी को डायरेक्ट जीत मिली है लेकिन पांचों शहरों में जो अलग-अलग वार्ड में पार्षदी के चुनाव हुए वहां मुकाबला बराबरी का ही रहा. पानीपत के 26 वार्डों में से 22 पर भाजपा की जीत हुई है जबकि यमुनानगर के 22 में से 13 वार्डों में जीत मिली है. हिसार के 20 में से 7, करनाल के 20 में से 12 और रोहतक के 22 में से 8 वार्ड भाजपा ने जीते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Dec 2018,11:37 AM IST