advertisement
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत ये दोनों नेता हाथरस गैंगरेप केस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. पहले पुलिस ने इनका काफिला निकला तो दोनों एक्सप्रेस-वे पर पैदल ही निकल पड़े. राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें पुलिसवालों ने लाठी मारकर गिराया.
प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने से रोके जाने के बाद ट्विटर पर कहा कि यूपी सरकार अन्याय कर रही है. उन्होंने लिखा,
“एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. अन्याय को रोकने के बजाए, खुद अन्याय कर रही है. महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए- जहां वो आजादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें - हमारा संघर्ष जारी रहेगा.”
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में हर रोज 11 रेप हो रहे हैं, महिलाओं के साथ अत्याचार बंद होना चाहिए. सुरक्षा की जिम्मेदारी योगी सरकार को लेनी ही चाहिए.
बता दें कि डीएनडी बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस का पहरा बना हुआ था और इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी उन्हें यूपी में एंट्री नहीं मिलेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Oct 2020,03:44 PM IST