मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कुमारस्‍वामी ने 30-30 माह सत्ता साझा करने की अटकल को किया खारिज 

कुमारस्‍वामी ने 30-30 माह सत्ता साझा करने की अटकल को किया खारिज 

कुमारस्वामी 23 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी 23 मई को लेंगे शपथ
i
जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी 23 मई को लेंगे शपथ
(फाइल फोटो: ANI)

advertisement

जेडीएस नेता कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने से पहले सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. कुमारस्वामी ने साफ किया कि मंत्री पद को आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच 30-30 महीने सत्ता साझा करने के फॉर्मूले की खबरों को फर्जी करार दिया. बता दें कि कुमारस्वामी 23 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता जी परमेश्वर डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

कांग्रेस के 20 विधायक बन सकते हैं मंत्री

खबरों के मुताबिक, शनिवार देर रात दोनों पार्टी के बीच हुई बैठक में कांग्रेस और जेडीएस कोटे से मंत्रियों की संख्या पर सहमति बनी है. इस फॉर्मूला के तहत कर्नाटक की नई सरकार में कांग्रेस के 20 विधायक और जेडीएस के 13 विधायक मंत्री बनेंगे.

सोनिया-राहुल से मिलेंगे कुमारस्वामी

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा है कि सोमवार सुबह नई दिल्ली आकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. कुमारस्वामी इन दोनों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक: उलटा पड़ा मोदी-शाह का दांव,विपक्षी एकता के लिए बड़ा संदेश

“राज्यपाल ने हमें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन हमें उसकी जरूरत नहीं है, शपथ ग्रहण करने के 24 घंटे के अंदर ही हम बहुमत साबित कर लेंगे.”
एचडी कुमारस्वामी, जेडीएस नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस-JDS गठबंधन: 117 MLA का दावा

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे.

15 मई को घोषित चुनाव परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई थी. हालांकि बीजेपी 104 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह बहुमत से कुछ दूर रह गई थी.

कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पर रही थी जबकि जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर लिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक जीतकर फॉर्म में आए राहुल गांधी,समझि‍ए उनकी स्‍पीच के मायने

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 May 2018,12:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT