मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया-राहुल से मिले झारखंड के भावी CM हेमंत सोरेन, दिया न्योता

सोनिया-राहुल से मिले झारखंड के भावी CM हेमंत सोरेन, दिया न्योता

29 दिसंबर को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण देंगे सोरेन

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
सोरेन ने 29 दिसंबर को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया, राहुल  को दिया निमंत्रण 
i
सोरेन ने 29 दिसंबर को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया, राहुल को दिया निमंत्रण 
(फोटो:PTI)

advertisement

झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्होंने 29 दिसंबर को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण दिया. इससे पहले रांची में सोरेन ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी थी.

(फोटो:PTI)

हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात से ठीक पहले कहा था-

“29 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी को आमंत्रित करने मैं आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं.”   
-हेमंत सोरेन

सूत्रों ने कहा था कि सोरेन ने सोनिया गांधी से बात की है और व्यक्तिगत रूप से उन्हें समारोह में आमंत्रित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करने के लिए सोरेन कांग्रेस और इसके नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं.
झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आर. पी. एन. सिंह और झारखंड चुनावों के लिए पार्टी के समन्वयक अजय शर्मा सोरेन के साथ दिल्ली आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगलवार को राज्यपाल से मिले सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चो विधायक दल का नेता चुना गया. सोरेन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के साथ राजभवन में राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इन तीनों दलों ने विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन बनाया था.

झारखंड के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी को बहुमत मिली. हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे क्योंकि वो गठबंधन के सीएम फेस हैं. वो दूसरी बार झारखंड के सीएम बनेंगे.

बड़े भाई के निधन के बाद संभाली JMM की कमान

हेमंत सोरेन जेएमएम के संस्थापक और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के छोटे बेटे हैं. रामगढ़ के नेमरा गांव में पैदा हेमंत अब अपने पिता शिबू की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. बड़े भाई दुर्गा सोरेन के निधन और शिबू सोरेन की बढ़ती उम्र की वजह से हेमंत ने जेएमएम की राजनीति को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया. हेमंत के नजदीकी सहयोगी दावा करते हैं कि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. लेकिन 2005 और 2009 का चुनावी पर्चा दाखिल करने के वक्त उन्होंने अपनी शिक्षा इंटरमीडिएट तक बताई थी.

हेमंत ने पहली बार 2005 में दुमका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरी स्टीफन मरांडी से हार गए. 24 जनवरी, 2009 से लेकर 4 जनवरी 2010 तक थोड़े वक्त के लिए हेमंत राज्यसभा के भी सदस्य रहे. बीजेपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेडीयू और आजसू की गठबंधन सरकार में हेमंत उप मुख्यमंत्री भी रहे. इस सरकार की अगुआई बीजेपी के अर्जुन मुंडा कर रहे थे.

(इनपुट- ANI और भाषा)

ये भी पढ़ें- झारखंड: हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 29 को शपथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Dec 2019,04:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT