मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल चुनाव: कूल-कूल कुल्लू का ‘राजनीतिक पारा’ चढ़ा

हिमाचल चुनाव: कूल-कूल कुल्लू का ‘राजनीतिक पारा’ चढ़ा

हिमाचल में 9 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सीट संख्या-23 कुल्लू विधानसभा
i
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सीट संख्या-23 कुल्लू विधानसभा
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

हिमाचल प्रदेश यूं तो अपनी बरसों पुरानी खूबसूरती और हरियाली के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन पर्यटकों को इस राज्य की जो एक चीज सबसे ज्यादा पसंद है वो है कुल्लू और मनाली पर्यटन स्थल. गर्मी के मौसम में देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं.

जब ये क्षेत्र देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है तो यहां की राजनीति भी इस क्षेत्र के विकास के लिए अहम मानी जाती रही है. परीसीमन के बाद कुल्लू और मनाली दोनों विधानसभा क्षेत्र अलग-अलग हो गए थे.

कुल्लू विधानसभा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सीट संख्या-23 कुल्लू विधानसभा. यहां की कुल आबादी 117,238 है, जिसमें से इस बार 76230 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे. विज नदी के किनारे बसे कुल्लू क्षेत्र को 'देवताओं की घाटी' कहा जाता है. सिल्वर वैली के नाम से मशहूर ये इलाका अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट के लिए खासा मशहूर है. कुल्लू क्षेत्र हवाई सेवा से जुड़ चुका है.

कुल्लू विधानसभा राजनीतिक पृष्ठभूमि की दृष्टि से राजपूत बहुल क्षेत्र है और इसके बाद नंबर ब्राह्मण वोटरों का आता है. इस इलाके की ये खासियत रही है कि यहां बरसों से राज परिवार राज करता आया है.
कुल्लू दशहरा की तस्वीर(फोटो: ट्विटर)

6 बार जीती है कांग्रेस

कुल्लू विधानसभा में 1967 के बाद से अब तक हुए 11 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 बार बाजी मारी है, जिसमें से अकेले चार बार 1985, 1990, 1998 और 2003 में राज किशन गौड़ ने कांग्रेस का इस सीट पर प्रचम लहराया था. राज के बाद कांग्रेस इस सीट को पिछले एक दशक से हथियाने में कामयाब नहीं हो पाई है. जबकि बीजेपी ने तीन बार 1982, 1993 और 2007 में इस सीट पर कब्जा जमाया था.

इसके अलावा यहां से एक बार जनता पार्टी और एक दफा हिमाचल लोकहित पार्टी ने जीत हासिल की है. चुनाव से पहले हिमाचल लोकहित पार्टी का बीजेपी में विलय हो गया है.

कुल्लू विधानसभा पर मौजूदा विधायक और राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले नेता महेश्वर सिंह क्षेत्रीय राजनीति के महारथियों में से एक गिने जाते हैं.

68 साल के महेश्वर सिंह ने 1972 में कुल्लू नगर पालिका का सदस्य बन अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

जिसके बाद वो जनता पार्टी में शामिल हो गए और जनता पार्टी के विधायक दल के महासचिव बने. वो दो बार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं और तीन बार बीजेपी के बैनर तले सांसद रहे हैं.

लेकिन पार्टी की नीतियों के विरोध के चलते उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया और अपनी नई पार्टी हिमाचल लोकहित पार्टी का गठन किया और 2012 में कुल्लू से विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी और कांग्रेस को सकते में डाल दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

बीजेपी ने अपनी जड़ें कमजोर होती देख महेश्वर को मनाया और इसका असर भी देखने को मिला. चुनाव से पहले ही हिमाचल लोकहित पार्टी का बीजेपी में विलय हो गया और अब महेश्वर बीजेपी के टिकट से कुल्लू सीट पर बतौर उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

वहीं, कांग्रेस ने महेश्वर सिंह के खिलाफ सुरेंद्र सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह ठाकुर दूसरी बार महेश्वर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

VIP विधानसभा सीटों में शुमार है कुल्लू

कांग्रेस पिछले एक दशक से कुल्लू विधानसभा से दूर रही है ऐसे में पार्टी राजपूत बहुल क्षेत्र में ठाकुर के सहारे अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटी है.

इसके अलावा राष्ट्रीय आजाद मंच की उम्मीदवार रेणुका डोगरा और निर्दलीय उम्मीदवार कमल कांत शर्मा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

राजपूत बहुल क्षेत्र होने और राज परिवार का दबदबा होने के कारण कुल्लू विधानसभा सीट वीआईपी सीटों में शुमार है. एक तरफ जहां राज घराने के दिग्गज नेता हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने एक दशक पुराने रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश में है.

हिमाचल में 9 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Nov 2017,11:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT