मेंबर्स के लिए
lock close icon

हिमाचल में BJP सरकार, जयराम ठाकुर बने सीएम

जयराम ठाकुर के साथ कैबिनेट में शामिल हुए 11 मंत्री

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
जयराम ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
i
जयराम ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
(फोटोः ANI)

advertisement

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ठाकुर के साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज भी मौजूद हैं.

पीएम मोदी और अमित शाह के साथ हिमाचल के नए सीएम

ठाकुर ने ली सीएम पद की शपथ

पाचवीं बार विधायक बनने के साथ ही सीएम बने जयराम ठाकुर (ग्राफिक्सः रोहित मौर्य/क्विंट) 

कैबिनेट में ये हुए शामिल

  • महेंद्र सिंह ठाकुर
  • किशन कपूर
  • सुरेश भारद्वाज
  • अनिल शर्मा
  • सरवीन चौधरी
  • रामलाल मार्कंडेय
  • विपिन सिंह परमार
  • वीरेंद्र कंवर
  • विक्रम सिंह
  • गोविंद सिंह
  • राजीव सहजल

यहां देखें शपथ ग्रहण

सुरेश भारद्वाज ने संस्कृत में शपथ ली.

पीएम मोदी पहुंचे

कई दिग्गज पहुंचे

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के सीनियर लीडर शांता कुमार, युवा नेता अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज इस समारोह में शामिल होने पहुंच चुके हैं.

ठाकुर ने कहा, ‘मेरे लिए बहुत बड़ी बात’

ऐतिहासिक रिज मैदान में समर्थकों में खुशी

कैबिनेट में ये होंगे शामिल

  • महेंद्र सिंह
  • सुरेश भारद्वाज
  • अनिल शर्मा
  • सरवीन चौधरी
  • रामलाल मार्कंड
  • विपिन सिंह परमार
  • वीरेंद्र कंवर
  • विक्रम सिंह
  • गोविंद सिंह
  • राजीव शहजल
सरवीन चौधरी को अगर चुना जाता है तो वह कैबिनेट में अकेली महिला होंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैबिनेट में नए-पुराने चेहरे होंगे

जमीनी स्तर से जुड़े पांच बार के विधायक ठाकुर को उनकी विनम्रता के लिए जाना जाता है. जे पी नड्डा के विश्वासपात्रों में से एक ठाकुर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने अपने कैबिनेट में शामिल साथियों के नामों और कैबिनेट मंत्रियों की संख्या के बारे में बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पहली बातचीत में उन्होंने कहा था, "कैबिनेट में अनुभवी और नए दोनों चेहरे होंगे."

जयराम ठाकुर के मुताबिक, उनकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाना, वीआईपी संस्कृति से हटकर काम करना, पिछली सरकार की तरफ से पिछले तीन महीनों में लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा, व्यर्थ व्यय को कम करना और पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करना होगी. 

मंडी से पहले मुख्यमंत्री

जयराम ठाकुर राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और पहाड़ी राज्य में अपनी महत्वपूर्ण मौजूदगी दर्ज कराते हैं. मंडी जिले की सिराज सीट से पांचवी बार विधानसभा चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के चेतराम को शिकस्त दी है.

वह मंडी से आने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे. मंडी, कांगड़ा के बाद हिमाचल का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. इस चुनाव में मंडी की 10 सीटों में से बीजेपी ने 9 पर कब्जा किया है. इससे पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिले से रहे हैं.

2007 से 2012 तक प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में जयराम ठाकुर कैबिनेट मंत्री रहे थे. 9 नवंबर को हुए चुनाव में धूमल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के हारने के बाद ठाकुर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे निकलकर आए.

ठाकुर ने मंडी शहर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन और चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. ठाकुर ने साधना सिंह से शादी की है, जो पेशे से डॉक्टर हैं. बीजेपी ने 68 सदस्यीय विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत के करीब 44 सीटें हासिल की हैं.

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Dec 2017,08:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT