advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वो पार्टी के लिए काम करते रहेंगे और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी जीत सुनिश्चित करेंगे.
इससे पहले चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करने वाले हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ मुलाकात लाभकारी रही और हमारी ओर से उठाये गये मुद्दों को पार्टी प्रमुख ने 'गंभीरता ' से सुना.
हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कुछ दिन पहले कहा था कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को लगातार तरजीह देने से वो नाराज चल रहे थे और लगातार सुक्खू को हटाने की मांग आलाकमान से कर रहे थे. अपनी नाराजगी को उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर जताया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसी मामले को लेकर पिछले दो दिनों से वो दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. काफी कोशिशों के बाद उनकी मुलाकात शुक्रवार को सोनिया गांधी से हो सकी.
(इनपुट भाषा से)
ये भी पढ़ें-हिमाचल कांग्रेस में घमासान, वीरभद्र ने कहा- नहीं लड़ूंगा चुनाव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Sep 2017,06:23 AM IST