advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पिछले महीने पद संभालने के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है. अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन श्रीनगर में शहीद एसएचओ के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद राज्य की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई गई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षाबलों से कहा कि आतंकवाद और आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए. शाह के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ए. पी. महेश्वरी और प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृहमंत्री ने निर्देश दिया है कि आतंकियों की फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहनी चाहिए.
गृहमंत्री चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था हर कीमत पर लागू होनी चाहिए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में गुर्जर बकरवाल समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान बकरवाल समुदाय के लोगों ने शाह को अपनी पारंपरिक पगड़ी भी पहनाई. अमित शाह दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन शहीद अरशद की पत्नी से मुलाकात की और उन्हें नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिया. उनकी पत्नी को राज्य सरकार में नौकरी दी गई है.
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कई गांवों के सरपंचों से मुलाकात की. उनके साथ इस मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद दिखे.
गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था पर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन शाह राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ मिलकर आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में जम्मू-कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा होगी.
गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में शहीद एसएचओ के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन शाह शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे. एसएचओ अरशद खान 12 जून को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे.
गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज शाह आतंकी हमले में शहीद हुए इंसपेक्टर अरशद खान के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे. अरशद खान 12 जून को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे.
श्रीनगर पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. शाह श्रीनगर पहुंचकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी बैठक की जानकारी है.
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर जनरल रणबीर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पहुंचकर अमरनाथ यात्रा के लिए तैयार की गई सेना की यूनिट से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह के इस पहले जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. शाह की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसलिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा चुके हैं. पूरे श्रीनगर को अलर्ट पर रखा गया है.
गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को कश्मीर दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन शाह अपनी व्यस्तता के चलते जम्मू-कश्मीर दौरा पहले ही कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बजट के चलते गृहमंत्री 30 जून के बाद व्यस्त रहेंगे, इसीलिए पहले ही दौरे की तैयारी की गई.
अमित शाह अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. बताया गया है कि इस दौरान शाह पंचायत सदस्यों को भी अलग से संबोधित करने वाले हैं.
गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह श्रीनगर में एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे. सुरक्षा को लेकर होने वाली इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Jun 2019,09:24 AM IST