advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सभी मुख्यमंत्री पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं. सभी मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेंगे.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत मिली थी. बता दें, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है.
बैठक में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों के साथ लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की. गहलोत ने कहा कि केवल राहुल गांधी ही मौजूदा हालातों में कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं, क्योंकि देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और पार्टी विचारधारा के प्रति लगन बेमिसाल है.
बैठक के बाद जब पत्रकारों ने अशोक गहलोत से उनके और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस्तीफे की पेशकश किए जाने की खबरों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया.
गहलोत ने कहा -
गहलोत ने कहा कि चुनी हुई सरकारों की स्थिरता बनाए रखनी होती है. चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेता है कि आगे की रणनीति क्या होगी. उन्होंने कहा कि बीते 25 जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए अधिकृत किया गया था कि वह जो संगठन को लेकर जो चाहें फैसला ले सकते हैं. फिर चाहे वो संगठन का पुनर्गठन हो या किसी तरह का बदलाव.
अशोक गहलोत ने बैठक में बातचीत को लेकर कहा कि मुख्यमंत्रियों ने बताया कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है. हम सभी ने अपनी बातें दिल से कही है. हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी हमारी बातों पर गौर करेंगे.
अशोक गहलोत ने इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा-
बता दें, लोकसभा नतीजों में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था.
हाल ही में राहुल गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान इस बात पर दुख जताया था कि चुनावों में हार के बाद भी उनके अलावा किसी भी बड़े नेता ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की. इसके बाद से कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined