advertisement
चढ़ गुंडन की छाती पर,
मुहर लगेगी हाथी पर.
इस नारे में गुंडन का मतलब है समाजवादी पार्टी (एसपी) के लोग. कुछ साल पहले तक बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती इस नारे की दहाड़ के साथ अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करती थीं. तो आखिर कैसे वही मायावती फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों को समर्थन देने पर राजी हो गईं?
ये भी पढ़ें - योगी का एनालिसिस, SP-BSP का हाल, सांप-छछूंदर की तरह
यूपी में बुआ-बबुआ यानी माया-अखिलेश की दोस्ती कितनी मजबूत है और कितनी मजबूर, ये जानने के लिए जरा ये डील समझिए. दरअसल फिलहाल यूपी विधानसभा में खस्ता हालत के चलते बीएसपी किसी उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की हैसियत में नहीं है. लेकिन इसी महीने वाले राज्यसभा चुनाव में मायावती या तो खुद जाना चाहती हैंं या अपने भाई आनंद को भेजना चाहती हैं. मायावती ने कहा है:
अब इस समझिए यूपी विधानसभा का गणित.
तो अब आपके लिए अंदाजा लगाना आसान होगा कि आखिर क्यों सांप-नेवले का रिश्ता रखने वाले एसपी और बीएसपी एक साथ आ गए. लेकिन ये रिश्ता 2019 चुनावों तक चले, इसके लिए सामने कई चुनौतियां भी हैं.
बड़ा सवाल ये है कि एकसाथ आने के बाद मायावती और अखिलेश में कौन किसे लीडर मानेगा? साल 1993 में बीएसपी ने जब मुलायम को मुख्यमंत्री स्वीकार किया था, तो हालात कुछ और थे. मायावती काफी जूनियर थीं और पार्टी अध्यक्ष कांशीराम कभी मुख्यमंत्री बने नहीं थे.
लेकिन उसके बाद स्टेट गेस्ट हाउस कांड, जिसमें मायावती की हत्या की कोशिश हुई, जैसी घटनाओं के बाद दोनों पार्टियों में कड़वाहट नफरत की हद तक पहुंच गई. ऐसे में मायावती के लिए अखिलेश का नेतृत्व स्वीकार करना आसान नहीं दिखता. यही स्थिति अखिलेश के लिए भी है.
मायावती को बुआजी कहने वाले अखिलेश हालात से समझौता कर भी लें, लेकिन मुलायम और शिवपाल जैसे सीनियर कैसे करेंगे. आखिर 23 साल की दुश्मनी है और इस दौरान दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को लेकर क्या-क्या नहीं कह चुके हैं.
किसी जमाने में खांटी दलित राजनीति करने वाली मायावती की रैलियों में नारा लगता था:
तिलक, तराजू और तलवार
इनको मारो जूते चार.
यानी ब्राह्मण, बनिया और ठाकुर समुदायों को सीधे चुनौती. लेकिन बाद के बदले हालात में मायावती ने दलितों के साथ ब्राह्म्णों का समीकरण बिठाया और सतीश चंद्र मिश्रा जैसे नेताओं का बीएसपी में कद बढ़ा.
पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में दलित और पिछड़ों को अगड़ों के साथ मिलाने की रणनीति पर पिछले कई महीनों से जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. मकसद हिंदुत्व की छतरी के नीचे सभी हिंदुओं को लाकर चुनावी लड़ाई को 85 Vs 15 यानी हिंदू बनाम मुस्लिम बनाना है. ऐसे में मायावती और अखिलेश के लिए दलित व पिछड़ों के सहारे नैया पार लगानी की योजना आसान नहीं लगती.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Mar 2018,04:32 PM IST