advertisement
अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने अपने मेगा इवेंट हाउडी मोदी में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. करीब 50 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर विपक्ष को घेरने की कोशिश की. लेकिन उनके इस मेगा इवेंट के बाद विपक्ष भी पीएम मोदी पर जमकर बरसा. कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग तरीके से पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला.
INX मीडिया केस में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर हाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी के भाषण के एक हिस्से पर तंज कसा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
चिदंबरम ने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था- "इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं. आपने पूछा है ''हाउडी मोदी'' तो जवाब है-भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी"
चिदंबरम के अलावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी के इवेंट में दिए गए भाषण पर ट्वीट किया. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बीजेपी नेता एलके आडवाणी को याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी हाउडी मोदी को लेकर कमेंट करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने पीएम मोदी को कहा कि आप हमारे प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने पीएम मोदी के उस नारे पर कमेंट किया, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘अबकी बार ट्रंप सरकार...’ आनंद शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,
"आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर गए हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार प्रचारक के तौर पर."
पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में अपने मेगा इवेंट के दौरान इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी सरकार के कामकाजों को गिनाते हुए उनकी तुलना यूपीए सरकार के कार्यकाल से की. उन्होंने कहा, "सात दशकों में देश का रूरल सैनिटेशन 38% पहुंचा था. लेकिन 5 साल में हमने 11 करोड़ शौचालय बनवाए. आज रूरल सैनिटेशन 99% पर है. देश में रसोई गैस कनेक्शन 55 % था, 5 साल में हमें 95% घरों में गैस कनेक्शन दे दिया. रूरल रोड कनेक्टिविटी 55% थी, पांच साल में हम 97% तक ले गए
5 साल में 2 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाईं. भारत में 50% से कम लोगों के बैंक खाते थे, 5 साल में लगभग 100% परिवार बैंक से जुडे़. हमने 5 साल में 37 करोड़ बैंक खाते खुलवाए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Sep 2019,01:56 PM IST