advertisement
लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में तेलंगाना (Telangana) की हैदराबाद (Hyderabad) हॉट सीट बनी हुई है. ये सीट केवल इसलिए ही खास नहीं है क्योंकि यहां से असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) लड़ रहे हैं बल्कि बीजेपी (BJP) की उम्मीदवार माधवी लता (K. Madhavi Latha) का नाम आने से ये सीट और ज्यादा दिलचस्प बन गई है. 13 मई को यहां वोट डाले जाएंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की पारंपरिक सीट से पांचवीं बार लड़ने जा रहे हैं.
बीजेपी ने इस बार अपना उम्मीदवार बदलकर टिकट माधवी लता को दिया है.
केसीआर की BRS ने यहां से जी श्रीनिवास यादव को टिकट दिया है
कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया हैं
2004 से ओवैसी यहां से लोक सभा का चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार जीत रहे हैं. हर चुनाव के साथ ओवैसी की जीत का अंतर बढ़ता ही गया है.
2004 में ओवैसी 1 लाख वोट से जीते
2009 में 1.13 लाख वोट से जीते
2014 में 2.02 लाख वोट से जीते
2019 में 2.82 लाख वोट से जीते
हैदराबाद मुस्लिम बाहुल्य निर्वाचन क्षेत्र है और साल 1984 से एआईएआईएम ने यहां अपनी पकड़ बनाए रखी है.
वहीं माधवी के एक टीवी इंटरव्यू को पीएम मोदी ने उनकी प्रशंसा के साथ उसे प्रोमोट किया.
बता दें कि लता ने तीन तलाक के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे 2019 में संसद ने गैरकानूनी घोषित कर दिया था. उनकी उम्मीदवारी खास इसीलिए भी है क्योंकि ओवैसी उस कानून के मुखर आलोचक रहे हैं.
2019 में ओवैसी को यहां से 5,17,471 या 58.9% वोट हासिल हुए थे. वहीं बीजेपी के भगवंत राव 26.8% वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे. ओवैसी ने 32.1% वोट मार्जिन से जीत हासिल की थी.
2014 में ओवैसी को 5,13,868 या 52.9% वोट मिले थे. ओवैसी 20.8% मार्जिन से जीते थे. वहीं बीजेपी के भगवंत राव 32.1% वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे.
2009 में ओवैसी को 42.2% वोट मिले थे. तेलगु देशम पार्टी 26.6% वोट के साथ दूसरे पायदान पर थी. वहीं बीजेपी 10.3% वोट के साथ चौथे नंबर पर थी.
2004 में ओवैसी ने 38.4% वोट के साथ पहली बार लोक सभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. बीजेपी 28.3% वोट के साथ दूसरे पायदान पर थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined