advertisement
तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Heyderabad) में राज्य के बाकी हिस्सों के मुकाबले सबसे कम मतदान हुआ है. हैदराबाद (Heyderabad Lok Sabha) में शाम 6 बजे तक 39% वोट डाले गए. हालांकि ये अंतिम आंकड़ा नहीं है इसमें अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें, शहर के बहादुरपुरा में सबसे कम 34% और गोशामहल में सबसे ज्यादा 44% वोटिंग हुई.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हैदराबाद में कुल 44.84% वोटिंग हुई थी, यानी इसकी तुलना में इस बार वोटिंग में कमी दिखाई दे रही है.
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में हैदराबाद में 53.27% वोटिंग हुई थी.
2009 के लोकसभा चुनाव में 52.5% वोटिंग हुई थी.
हालांकि, इस बार चुनावी महौल में बदलाव है. बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदला है और माधवी लता को टिकट दिया है. माधवी को चुनावी अनुभव नहीं है लेकिन हैदराबाद में बीजेपी का वोट बेस उनकी मदद कर सकता है. बीजेपी कई दफे इस सीट पर दूसरे पायदान पर रह चुकी है. पीएम मोदी ने भी माधवी लता को प्रमोट किया है.
वहीं, दूसरी ओर चुनावी मैदान में ओवैसी की जीत का मार्जिन बढ़ा है. ऐसे में माधवी कितनी टक्कर दे पाती है ये तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे.
हैदराबाद में वोटिंग के दौरान माधवी लता पर आरोप लगा कि वो मुस्लिम महिलाओं का हिजाब हटा कर जांच कर रही थी जिसके बाद माधवी पर FIR दर्ज हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वोटिंग के दौरान माधवी कुछ महिला वोटर्स से पहचान पत्र मांगती और फिर उनका नकाब हटाकर पहचान की जांच करती दिख रही हैं.
माधवी ने आगे ये आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं.
उधर ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार मतदान केंद्र में मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित कर रही हैं और उनकी बॉडी शेमिंग कर रही हैं. महिला आयोग को एक्शन लेना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined