advertisement
बीजेपी सांसद और जानी-मानी बॉलीवुड अदाकारा हेमा मालिनी का कहना है कि वे जब चाहें, तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं. लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे ‘बंधना नहीं चाहतीं.'
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान में बांसवाड़ा यात्रा के दौरान ये बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो क्या वे मुख्यमंत्री बनेंगी.
बुधवार शाम बांसवाड़ा में मीडिया से बातचीत में हेमा मालिनी ने सीएम पद के बारे में कहा:
हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है और उन्हें 'कृष्ण नगरी' के 'बृजवासी' लोगों के लिये काम करना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि उन्हें बालीवुड में मिली कामयाबी की वजह से जाना जाता है और उनके सांसद बनाने में इस कामयाबी की अहम भूमिका रही है.
हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के लिये काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है. दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहते हों, लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिये ज्यादा काम किसने किया है.''
बता दें कि हेमा मालिनी भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं. वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बांसवाड़ा आई थीं.
(इनपुट: भाषा)
देखें तस्वीरें - नातिन को लेकर मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचीं हेमा मालिनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined