advertisement
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपने परिवार की संपत्ति और आय घोषित करने की चुनौती दी. सोमैया ने कहा, "मैंने अपनी आय का विवरण बेवसाइट पर जारी कर दिया. अब उद्धव ठाकरे को भी खुद अपनी, अपने परिवार की संपत्ति और आय से संबंधित हर कागजात को सार्वजनिक करना चाहिए.''
सोमैया ने उद्धव को इसका खुलासा भी करने को कहा कि क्या शिवसेना नेता का सात कंपनियों से कोई संबंध है, जिनका नाम उन्होंने मीडिया में उजागर किया है.
उद्धव ठाकरे जवाब देने के लिए वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले वहां थे. शेवाल ने जवाब में बीजेपी प्रमुख अमित शाह को अपने परिवार की संपत्ति और आय घोषित करने की चुनौती दे दी.
शेवाल ने कहा कि किरीट सोमैया को पहले बीजेपी प्रमुख अमित शाह की आय और संपत्ति सार्वजनिक करनी चाहिए.
- इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined