advertisement
राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. लेकिन उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा है कि वो बीजेपी नहीं ज्वाइन करने जा रहे हैं. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है.
इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी ने सचिन पायलट को अपनी पार्टी ज्वाइन करने का न्योता दिया है.
सचिन पायलट ने फिलहाल सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं.
साल 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सचिन पायलट को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका दी गई थी. इसके बाद उन्होंने और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं/नेताओं ने कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए जो संघर्ष किया था.
राजस्थान में दिसंबर 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही गहलोत और पायलट के बीच तकरार शुरू हो गई थी. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन के दौरान विवाद सामने आया था, इसके बाद यह तब बढ़ गया जब पार्टी हाई कमान ने अनुभवी गहलोत को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM पद से हटाए गए सचिन पायलट, ओम माथुर बोले- BJP में स्वागत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jul 2020,09:51 AM IST