मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, SP में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद

UP: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, SP में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद

इमरान मसूद ने क्विंट को बताया कि वह 10 तारीख को आवास पर अपने समर्थकों के सामने एसपी से जुड़ने का प्रस्ताव रखेंगे

पीयूष राय
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस छोड़ एसपी में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद, कल समर्थकों के साथ मीटिंग</p></div>
i

कांग्रेस छोड़ एसपी में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद, कल समर्थकों के साथ मीटिंग

Twitter| @ImranMasood

advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) का एक बड़ा चेहरा और भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव इमरान मसूद (Imran Masood) समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले कई महीनों से मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरें आ रही थी. 

क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान मसूद ने बताया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा है और वह जल्द ही लखनऊ में उनसे मिलकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पिछले साल वह एसपी मुखिया अखिलेश यादव से कई बार मिल चुके हैं. 

कल घर पर मीटिंग करेंगे इमराम मसूद

इमरान मसूद ने बताया कि वह 10 तारीख को आवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और एसपी से जुड़ने को लेकर प्रस्ताव उनके बीच रखेंगे जिसके बाद अगले दो-तीन दिन में वह कभी भी लखनऊ आकर आधिकारिक तौर पर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगे.

यह कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इमरान मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम जनाधार के बड़े नेता माने जाते हैं. हालांकि मजबूत जनाधार के बावजूद इमरान मसूद 2007 के बाद एक भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं मसूद

कांग्रेस में रहते हुए वह प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे और उन्होंने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय महासचिव तक की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि अभी तक उनके कांग्रेस का दामन छोड़ने का सही कारण निकल कर बाहर नहीं आ पाया है.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने इमरान मसूद को फैसला बदलने के लिए मनाने की कोशिश भी की लेकिन लेकिन ऐसा लग रहा है कि मसूद ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है.

जहां कांग्रेस चुनाव से पहले अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है वहीं दिग्गज नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ कर एक बार फिर आलाकमान को पसोपेश में डाल दिया है. जितिन प्रसाद से लेकर आदिति सिंह और ललितेश पति त्रिपाठी जैसे बड़े नेताओं ने पिछले साल कांग्रेस का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों में चले गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Jan 2022,08:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT