advertisement
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की अगली मीटिंग 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई (Mumbai) में होने जा रही है. इस दौरान गठबंधन का 'लोगो', कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन, संयोजकों की नियुक्ति, लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतियों और सीट बंटवारे पर बात करने के अलावा कई अन्य चीजों पर बातचीत होगी.
Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक विपक्ष के एक सीनियर लीडर ने कहा कि मीटिंग के दौरान राज्यवार सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है. 31 अगस्त को गठबंधन के Logo का भी अनावरण किया जाएगा. यह Logo देश की एकता और उन चीजों को रिप्रजेंट करेगा, जो देश को एकजुट करती हैं. इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि कुछ और राजनीतिक दल भी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
इस बीच, शिवसेना (UBT) ने सोमवार को मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक का पहला वीडियो टीजर जारी किया.
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (जिसमें शिवसेना-UBT), कांग्रेस और एनसीपी शामिल हैं) ने INDIA गठबंधन की बैठक के लिए कमर कस ली है और मीटिंग की तमात तरह की व्यवस्थाओं की योजना बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया है.
समितियों में हर पार्टी से दो-दो नेता शामिल हैं, जो मीडिया, सोशल मीडिया, आवास और परिवहन, सुरक्षा, सभी आने वाले लोगों के स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाओं की देखभाल कर रहे हैं.
जहां कांग्रेस के पास मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर प्रचार की देखभाल की जिम्मेदारी है, वहीं NCP ट्रांसपोर्ट की देखभाल कर रही है.
विपक्षी दलों की तीसरी बैठक की मेजबान सेना (UBT) वकोला में ग्रैंड हयात होटल में आवास, रात्रिभोज और मीटिंग की अन्य व्यवस्थाओं की देखभाल कर रही है, जहां नेताओं के लिए दो दिनों के लिए करीब 150 कमरे बुक किए गए हैं.
महाराष्ट्र में होने जा रही INDIA की मीटिंग में 26 पार्टियों के लगभग 80 टॉप लीडर्स और विपक्षी गुट के पांच मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह ऐसे राज्य में INDIA गठबंधन की पहली बैठक है, जहां कोई भी ब्लॉक सदस्य सत्ता में नहीं है. INDIA बैठक की मेजबानी शिव सेना (UBT) कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined