advertisement
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. नतीजों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो चुके हैं. आजतक (इंडिया टुडे) के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनती नजर आ रही है. पोल में बीजेपी गठबंधन को 166 से 194 सीट और कांग्रेस गठबंधन को 72 से 90 सीट मिलने का अनुमान बताया जा रहा है.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं कांग्रेस-एनसीपी का भी गठबंधन है. इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक,
बीजेपी को 109-124
शिवसेना को 57-40
कांग्रेस को 32-40
एनसीपी को 40-50
वीबीए को 0-2
अन्य को 22-32
सीटें मिलती दिख रही हैं.
2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. बीजेपी को 122 सीटें हासिल हुई थीं वहीं शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 42 सीट और एनसीपी को 41 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Oct 2019,06:35 PM IST