advertisement
हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के 109वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम (INLD Opposition Rally ) में तीसरे मोर्चे की एकता देखने को मिली. इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) की बुलाई 'देवी लाल सम्मान रैली' में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी-सीएम तेजस्वी यादव, CPI(M) के सीताराम येचुरी और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित कई शीर्ष विपक्षी नेता मौजूद रहे.
'देवी लाल सम्मान रैली' 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरे मोर्चे की ताकत दिखाने का मंच बना और सबने मिलकर पीएम मोदी ने नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को निशाना बनाया.
देवी लाल सम्मान रैली में पहुंचे तेजस्वी यादव ने पहले वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर राम-राम किया और उसके बाद देश की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा हथौड़ा मारा है कि बीजेपी दोबारा नहीं उठ पाएगी.
तेजस्वी ने कहा कि "JDU, अकाली दल और शिवसेना ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़ दिया, अब NDA कहां रह गया है!"
लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ताऊ देवी लाल जी का हमारे पिता लालू प्रसाद यादव से मधुर रिश्ते रहे हैं. आज हम इस कुर्सी पर बैठे है तो इसमें ताऊजी का अहम योगदान है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'देवी लाल सम्मान रैली' के खुले मंच से बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला. सीएम नीतीश ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी दल एकजुट हो जाएंगे तो 2024 में बीजेपी के जीतने का सवाल ही नहीं है, बीजेपी बुरी तरह से हारेगी और उनका राज समाप्त हो जाएगा. जबकि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. नीतीश ने कहा कि देश में तीसरा गठबंधन नहीं बल्कि मुख्य गठबंधन बनेगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि "आज बिहार में सात पार्टियां एक साथ है और मात्र एक पार्टी बीजेपी विपक्ष में खड़ी है. चाहे जितना भी इधर-उधर भाषण दे दें 2024 में उनका (बीजेपी) चुनाव जीतना संभव नहीं है. विधानसभा चुनाव में भी नाम मात्रा का जगह मिलेगा. इसके लिए पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना होगा."
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने यहां कहा कि केंद्र सरकार ने साल भर के आंदोलन के बाद देश के किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धनी व्यापारियों का तो कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन उन किसानों के लिए कोई चिंता नहीं है जो अपने कृषि ऋण का भुगतान करने में असमर्थ हैं.
जब INLD की रैली में JDU से लेकर अकाली दल बीजेपी की सरकार को घेर रहे थे और 2024 चुनाव की बात कर रहे थे, मंच पर कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. मालूम हो कि कांग्रेस और INLD हरियाणा में कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. लेकिन INLD ने यह भी कहा है कि बीजेपी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता से बाहर रखने के लिए वह अब कांग्रेस से हाथ मिलाने को भी तैयार है.
ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला अलग होकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी का गठन कर चुके हैं. 'देवी लाल सम्मान रैली' के जरिए INLD की नजर राज्य की राजनीति में अपने खुद के कमबैक पर भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined