advertisement
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज 19 सितंबर को खत्म हो रही है. जिसके बाद उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पी चिदंबरम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. जो आज खत्म होने जा रही है. चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद हैं. अगर आज ईडी उनकी कस्टडी की मांग नहीं करती है तो न्यायिक हिरासत बढ़ सकती है.
पी चिदंबरम और उनके वकील चाहेंगे कि उन्हें ईडी अपनी कस्टडी में ले. क्योंकि ऐसा होने पर उन्हें जेल में नहीं रहना होगा. उन्हें ईडी दफ्तर में रखा जाएगा. इससे पहले चिदंबरम की तरफ से ईडी के सामने सरेंडर करने की भी अपील की गई थी. लेकिन कोर्ट ने चिदंबरम की सरेंडर याचिका खारिज कर दी थी. वहीं ईडी कई बार कोर्ट में ये बात कह चुकी है कि उन्हें चिदंबरम की गिरफ्तारी की जरूरत है. लेकिन उचित समय पर ही ऐसा किया जाएगा. अब नजरें ईडी पर ही टिकी हैं. देखना होगा कि कोर्ट में ईडी चिदंबरम की कस्टडी की मांग करती है या नहीं.
पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर अब दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चिदंबरम ने सीबीआई मामले को लेकर जमानत याचिका दायर की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Sep 2019,10:45 AM IST