advertisement
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार सुबह ईडी की एक टीम चिदंबरम से पूछताछ करने दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची थी. जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी की खबर आई है. बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम से पूछताछ करने और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार करने की इजाजत दी थी.
आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी की इस पूछताछ के दौरान चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी तिहाड़ पहुंचे थे.
पी चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई वाले केस में न्यायिक हिरासत में थे. सीबीआई ने कई दिनों तक कस्टडी में रखने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. सीबीआई के बाद अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ कर रही है. इसी को लेकर बुधवार सुबह ईडी के तीन अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचे थे. पूछताछ के कुछ ही घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले कई बार ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सीबीआई के बाद अब ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है. लेकिन ईडी ने कहा कि समय आने पर वो ऐसा करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी की मांग की थी. इस पर चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि पहले ही हिरासत में चल रहे व्यक्ति को कैसे हिरासत में लिया जा सकता है? उन्होंने कहा कि चिदंबरम को उसी अपराध में ईडी के हिरासत में लिए जाने का कोई आधार नहीं है.
INX मीडिया समूह को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की प्राप्ति के लिए FIPB की मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी. उस वक्त (2007 में) चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी 2017 में इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया. चिदंबरम 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के दौरान केद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के पदों पर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Oct 2019,09:14 AM IST