मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घंटी बजती रही लेकिन स्मृति ईरानी ने फोन ही नहीं उठाया

घंटी बजती रही लेकिन स्मृति ईरानी ने फोन ही नहीं उठाया

एक मंत्री ने स्मृति को दो-बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला?

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभालतीं स्मृति ईरानी. (फोटो: IANS)
i
कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभालतीं स्मृति ईरानी. (फोटो: IANS)
null

advertisement

देश की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने हाथों से फिसल जाने से स्मृति ईरानी खुश नहीं हैं. वह अटकलों का भले ही यह कहकर मजाक उड़ा दें कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, लेकिन पूर्व मानव संसाधन मंत्री गुरुवार को आधिकारिक रूप से कार्यभार सौंपने दफ्तर में नहीं आईं, जबकि उनके उत्तराधिकारी प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें दो बार फोन कर बुलाया था.

स्मृति ईरानी को मंगलवार के मंत्रिमंडल फेरबदल में एक कम महत्व वाला कपड़ा मंत्रालय देकर किनारे कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि मानव संसाधन मंत्रालय छिन जाने से वह नाखुश हैं.

दो बार स्मृति को फोन कर एचआरडी मिनिस्ट्री बुलाने की कोशिश की गई- सूत्र
पारंपरिक रूप से मंत्रालय से जानेवाला मंत्री आनेवाले मंत्री को एक आधिकारिक कार्यक्रम में खुद उपस्थित होकर कार्यभार सौंपता है.

इस परंपरा को देखते हुए जावड़ेकर ने पर्यावरण मंत्रालय का कार्यभार नए बने मंत्री अनिल माधव दवे को बुधवार को सौंपा.

एचआरडी मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए प्रकाश जावड़ेकर. (फोटो: IANS)

जावड़ेकर ने मानव संसाधन मंत्रालय का कार्यभार गुरुवार को लेने का फैसला किया. उन्हें उम्मीद थी कि स्मृति ईरानी उन्हें कार्यभार सौंपने जरूर आएंगी, लेकिन जावेड़कर राह देखते रह गए. वह अंतिम समय तक इंतजार करते रहे.

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “जावड़ेकर जी ने स्मृति ईरानी से सुबह में दो बार फोन पर बात की. लेकिन वह नहीं आईं.”

स्मृति ईरानी की यह अनुपस्थिति किनारे लगाए जाने के कारण उनके दुख को जाहिर करती है. लेकिन जावड़ेकर ने इस मुद्दे को ज्यादा तबज्जो न देते हुए कहा,

“वो आज आनेवाली थीं, लेकिन कुछ निजी काम में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाईं. मैंने उनसे सुबह में फोन पर बात की थी.”

मंत्रालय में फेरबदल के बाद जावड़ेकर बुधवार की सुबह स्मृति ईरानी से मिलने उनके घर गए थे. सूत्रों का कहना है कि जावड़ेकर ने स्मृति को थोड़ी उखड़ी हुई सी देख उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास बेकार साबित हुआ.

स्मृति की वजह से टाला कार्यक्रम?

जावड़ेकर को मानव संसाधन मंत्रालय का कार्यभार बुधवार को ही संभालना था, लेकिन उन्होंने इसे गुरुवार तक टाल दिया, ताकि स्मृति ईरानी दफ्तर आ सकें. जावड़ेकर ने मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बुधवार को मुलाकात भी की थी.

वहीं, बुधवार को कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के दौरान स्मृति ने इस बात का खंडन किया कि उनकी पदावनति हुई है और जावड़ेकर की पदोन्नति, इससे वह दुखी हैं.

मानव संसाधान मंत्रालय से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में स्मृति ने कहा, “काफी कुछ कहा-सुना जा रहा है. मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगी कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.”

सूत्रों का कहना है कि स्मृति को इस बात का आभास हो गया था कि उनसे मानव संसाधन मंत्रालय छिननेवाला है. जब वह बीजेपी शासित एक राज्य के शिक्षा मंत्री से मिलीं तो स्मृति ने उन्हें संकेत दिया था कि जब वह दोबारा उनसे मिलेंगे तो मानव संसाधन विकास मंत्री के पद पर शायद न रहें.

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि स्मृति को कपड़ा मंत्रालय में इसलिए भेजा गया, क्योंकि उनके मानव संसाधन मंत्रालय में रहने के दौरान ढेर सारे विवाद पैदा हुए, जिससे वे सही तरीके से नहीं निपट पाईं और सरकार की किरकिरी हुई.

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें उन विवादों से आक्रामक तरीके से नहीं निपटना चाहिए था.यह मंत्रालय जावड़ेकर को इसलिए दिया गया है, क्योंकि वे शांत और सज्जन व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT