मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलकाता: अंदर घुसने में नाकाम ABVP छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन

कोलकाता: अंदर घुसने में नाकाम ABVP छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो पर हमले के बाद हंगामा जारी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में ABVP छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया है. यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर घुसने में नाकाम होने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद दिया. छात्र कोलकाता के गोलपार्क से यूनिवर्सिटी कैंपस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही उन्हें रोक लिया. पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प भी हुई थी. पूरा हंगामा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले के विरोध में शुरू हुआ था.

बीजेपी और एबीवीपी का कहना है कि छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री सुप्रियो के साथ मारपीट की. वहीं लेफ्ट छात्र संगठनों का कहना है कि हमें यूनिवर्सिटी में शिक्षा चाहिए धर्म की राजनीति नहीं.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा.

कथित बाल खींचने वाले छात्र ने कहा- माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता

यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो के कथित बाल खींचने वाले छात्र ने सोमवार, 23 सितंबर को मंत्री से माफी मांगने से मना कर दिया. छात्र ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर बीजेपी सांसद के बाल नहीं खींचे, इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

एबीवीपी छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी में अंदर जाने में नाकाम एबीवीपी प्रदर्शनकारियों ने परिसर के बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.

ममता बोलीं- लोकतंत्र मे प्रोटेस्ट जरूरी

कोलकाता में एबीवीपी के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी का बयान आया है. ममता ने कहा कि मैं मानती हूं लोकतंत्र में प्रोटेस्ट जरूरी है. जिस दिन प्रोटेस्ट अपनी अहमियत खो देगा उस दिन भारत-भारत बनना बंद हो जाएगा. बंगाल में अभी भी लोकतंत्र है, लेकिन कुछ जगहों पर लोकतंत्र नहीं है. हमने देखा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर हंगामा शुरू

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो के साथ हुई झड़प के बाद अब एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एबीवीपी छात्र यूनिवर्सिटी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने बीच में बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया है. पुलिस के रोके जाने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और पत्थरबाजी भी हुई है. छात्रों ने पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की.

एबीवीपी के छात्र उतरे सड़कों पर

लेफ्ट छात्र संगठनों की तरफ से किए गए प्रदर्शन के जवाब में अब एबीवीपी समर्थक छात्र सड़कों पर उतरे हैं. जिसके चलते पूरे शहर में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ बोले- यूनिवर्सिटी में सर्जिकल स्टाइक की जरूरत

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुए हमले को लेकर बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में मौजूद एंटी नेशनल हब के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है. घोष ने कहा कि यूनिवर्सिटी एंटी नेशनलिस्ट और कम्युनिस्टों का हब बन चुकी है. हमारे लोगों को इसे तबाह करने के लिए बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिस छात्र को सुप्रियो ने बताया नक्सल, उसी की अगुवाई में प्रदर्शन

बाबुल सुप्रियो ने उन पर हुए हमले के बाद एक दाढ़ी वाले लड़के की फोटो शेयर की थी. जिसे उन्होंने नक्सल बताया था. उन्होंने कहा था कि यह छात्रों के बीच क्या कर रहा है? लेकिन वो जादवपुर यूनिवर्सटी का ही छात्र है और उसका नाम पवन शुक्ला है. पवन की ही अगुवाई में यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीजेपी नेता ने एसएफआई के खिलाफ दर्ज की शिकायत

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने बाबुल सुप्रियो पर हमले के बाद जादवपुर पुलिस स्टेशन में छात्र संगठन एसएफआई के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

बंगाल बीजेपी चीफ बोले- सुप्रियो के मारे जाने का इंतजार कर रही टीएमसी

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले के बाद बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी सरकार सुस्त बैठी है और बाबुल सुप्रियो को जान से मारे जाने का इंतजार कर रही है.

जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी प्रोटेस्ट

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी प्रोटेस्ट शुरू होने जा रहा है. यहां लेफ्ट छात्र संगठन के सदस्य जुट रहे हैं. जो बीजेपी और छात्र संगठन एबीवीपी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीजेपी भी शहर में प्रदर्शन के लिए उतरी है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: क्विंट हिंदी)

सुप्रियो बोले- क्या ममता सरकार लेगी एक्शन?

बाबुल सुप्रियो ने उन पर हुए हमले के बारे में कहा, जिन लोगों ने मुझ पर हमला किया है वो कायर और गुंडे हैं. जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने इन लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं किया, जिसे देखकर मैं हैरान हूं. जिस लड़के ने मेरे बाल खींचे, उसे जल्द खोज लाएंगे. लेकिन इसके बाद देखना ये होगा कि उस पर ममता बनर्जी क्या कार्रवाई करती हैं.

नक्सलियों ने की सुप्रियो के साथ मारपीट- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता प्रकाश मजूमदार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर एसएफआई छात्रों के अलावा नक्सलियों ने भी हमला किया. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Sep 2019,03:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT