advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर के लोग यहां अफसरशाही से तंग आ चुके हैं. इसके अलावा अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने परिसीमन को लेकर जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया.
फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया और केंद्र के परिसीमन को लेकर किए वादे को याद दिलाया. उन्होंने कहा,
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल के शासन का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, यहां के लोग बहुत भुगत चुके हैं. बहुत तानाशाही हो गई है, बहुत अफसरशाही हो गई है, बहुत उपराज्यपाल की हुकूमत हो गई है. अब लोगों की हुकूमत आनी चाहिए. लोगों की ही हुकूमत से लोगों के मसले हल हो सकते हैं, इस तानाशाही से नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined