Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K Exit Poll 2024: एग्जिट पोल्स में NC-कांग्रेस बहुमत के करीब, BJP और PDP को कितनी सीटें?

J&K Exit Poll 2024: एग्जिट पोल्स में NC-कांग्रेस बहुमत के करीब, BJP और PDP को कितनी सीटें?

Jammu & Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू और कश्मीर की जनता ने 2014 के बाद से अपने पहले विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले यानी एक दशक के लंबे अंतराल के बाद.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Jammu &amp; Kashmir Exit Poll 2024</p></div>
i

Jammu & Kashmir Exit Poll 2024

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Jammu & Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 3 चरणों में वोटिंग खत्म होने के साथ अब सबकी नजर नतीजों पर है. वैसे तो यहां की 90 विधानसभा सीटों के लिए फाइनल नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों से राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों के डिनर टेबल तक सरगर्म है. एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनते दिख रही है लेकिन बहुमत के लिए उसे दूसरी पार्टियों या निर्दलीय विधायकों की मदद लेनी पड़ सकती है.

यहां हम आपको सभी बड़े एग्जिट पोल्स का अनुमान एक साथ बता रहे हैं.

इंडिया टुडे सी-वोटर्स के एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 40-46 सीटें जीतने की संभावना जताई गई है. वहीं बीजेपी 27-32 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर दिख रही है.

एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस+NC को 35-45 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 24-34 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां पीडीपी को 4-6 सीटें और अन्य को 8-23 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. यानी कांग्रेस+NC को सरकार बनाने के लिए पीडीपी की ओर देखना पड़ सकता है.

दैनिक भास्कर रिपोर्ट्स पोल के अनुसार NC-कांग्रेस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि BJP को 20-25 सीटें मिल सकती हैं. यहां किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में महबूबा मुफ्ती की पार्टी किंगमेकर बन सकती है क्योंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य को 12-18 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए गए. इसमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोट डाले गए. यहां तीन चरणों में कुल मतदान 63.45% हुआ. जबकि 2024 लोकसभा में 57.89% और 2014 के विधानसभा चुनाव के लिए 65.84% वोट पड़े थे.

जम्मू और कश्मीर की जनता ने 2014 के बाद से अपने पहले विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले यानी एक दशक के लंबे अंतराल के बाद. पिछली पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार जून 2018 में गिर गई जब बीजेपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अपना समर्थन वापस ले लिया था. दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद, केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का काम सौंपा गया था. ये विधानसभा चुनाव अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहला चुनाव है. अब जम्मू-कश्मीर में 90 पुनर्गठित सदस्यीय विधानसभा होगी.

2014 में एग्जिट पोल कितने सही थे?

2014 में, जब आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था, सीवोटर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि तत्कालीन 87 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी पार्टी 44 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी. एग्जिट पोल में पीडीपी को 32-38 सीटों के साथ बढ़त दी गई थी, उसके बाद बीजेपी को 27-33, एनसी को 8-14 और कांग्रेस को 4-10 सीटें मिली थीं. जब फाइनल नतीजे आएं तो पीडीपी ने 28 सीटें, बीजेपी ने 25, एनसी ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं.

आखिर में एक जरूरी रिमाइंडर- यह सिर्फ एग्जिट पोल का अनुमान है. कई ऐसे महत्वपूर्ण उदाहरण हैं जहां फाइनल नतीजे पूर्वानुमानों से काफी अलग थे, जैसा कि भारत के 2024 के लोकसभा चुनाव से पता चलता है. नतीजतन, यह जरूरी है कि एग्जिट पोल को अनुमान की तरह देखा जाए और उन्हें फाइनल नतीजा न माना जाए. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2024,07:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT