advertisement
जम्मू-कश्मीर में 22 साल के एक पर्यटक की मौत के बाद पर्यटन विभाग और इससे जुड़े लोगों ने आशंका जताई है कि इस घटना से कश्मीर में पर्यटकों के आने पर नकारात्मक असर पड़ेगा. बता दें कि सोमवार को पत्थरबाजी की एक घटना में चेन्नई के रहने वाले आर तिरुणमणि गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन कश्मीर ( टीएएके ) के अशफाक सिद्दकी ने बताया , ‘‘ ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो नहीं होनी चाहिए थी। हमें लग रहा है कि इससे पर्यटन पर नकारात्मक असर पड़ेगा. '' सिद्दकी ने बताया कि संगठन का मानना है कि चेन्नई के युवा की हत्या कश्मीर में पर्यटन को प्रभावित कर सकती है.
राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पत्थरबाजी की इस घटना में हई पर्यटक की मौत की कड़ी निंदा की है. उमर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार को नाकाम बताया. नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने कहा , ‘‘ हमने वाहन पर पत्थर फेंक कर उसमें सवार पर्यटक की हत्या कर दी. हम प्रयास करें और इस तथ्य पर सिर जोड़ें कि हमने एक पर्यटक पर , एक मेहमान पर पथराव कर उसकी हत्या कर दी जबकि हम पत्थरबाजों और उनके तरीकों का महिमामंडन करते हैं. '' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ चेन्नई का ये नौजवान मेरे चुनाव क्षेत्र में मरा और जहां मैं इन गुंडों , उनके तरीकों या विचारधारा की हिमायत नहीं करता , मुझे बहुत , बहुत अफसोस है कि ऐसा हुआ और वो भी उस इलाके में जिसका 2014 से प्रतिनिधित्व करने का मुझे फख्र है. ''
उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए पीडीपी - बीजेपी गठबंधन सरकार को नाकाम बताया. उमर ने कहा , ‘‘ जम्मू - कश्मीर सरकार नाकाम हो गई है. मुख्यमंत्री ( महबूबा मुफ्ती ) नाकाम हो गईं. बीजेपी-पीडीपी गठबंधन नाकाम हो गया. माननीय प्रधानमंत्री ( नरेन्द्र मोदी ) जम्मू - कश्मीर में हालात की नजाकत महसूस करें , उससे पहले कश्मीर में कितना खून बहाना होगा.
जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने युवक की मौत ‘ मानवता की हत्या ‘ करार दिया और कहा कि इस घटना ने उनके अंदर की मां को झकझोर दिया है. मृतक के पिता से भेंट के बाद विचलित नजर आ रहीं महबूबा ने कहा कि जो लोग किसी को मारने के लिए पत्थर उठाते हैं , उनका कोई धर्म नहीं होता. तिरुमणि का परिवार छुट्टी मनाने घाटी में आया था. महबूबा ने कहा कि इस मुद्दे पर अब कई दिनों तक टेलीविजन पर चर्चा और बहस होगी और ‘ हम मानवता की हत्या चुपचाप देखते रहेंगे. ये ऐसी घटना है जिसके बारे में जम्मू कश्मीर में अबतक सुना नहीं गया है. ‘
तिरुमणि और उसका परिवार गुलमर्ग से लौट रहा था. बडगाम में मगाम के समीप उनकी गाड़ी पथराव में फंस गयी. एक पत्थर तिरुमणि की कनपटी में आ लगा. उसे सौरा आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ क्या कोई कल्पना कर सकता है कि एक गरीब बाप ने अपने परिवार को कश्मीर लाने के लिए अपनी पूरी बचत खर्च की थी और वो अब अपने बेटे के ताबूत के साथ लौट रहा है. क्या हम यही चाहते हैं. ‘’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 May 2018,04:05 PM IST