advertisement
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से आजम खान (Azam Khan) परिवार की नाराजगी की खबर के बीच राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आजम खान के परिवार से मिलने रामपुर पहुंचे. बुधवार यानी 20 अप्रैल को जयंत चौधरी ने आजम खान के बेटे और स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. इसके अलावा जयंत चौधरी आजम खान की पत्नी से भी मिले.
मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि आजम खान का परिवार बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है, मेरी सहानुभूति इस परिवार के साथ है, मैं आगे भी इनके संपर्क में रहूंगा. अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी बोले, इनकी नाराजगी सिस्टम से है.
वहीं अखिलेश यादव से आजम खान के परिवार की नाराजगी के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं नहीं समझता कि मैं कुछ कह सकता हूं. ये उनकी पार्टी का मामला है. जयंत ने कहा कि मैं किसी का पक्ष रखने नहीं आया हूं, मैं बस इतना कहूंगा मेरी संवेदनाएं आजम खान के परिवार के साथ है. ये परिवार हिम्मत वाला है जो लड़ रहा है.
जयंत चौधरी की मुलाकात इसलिए अहम है, क्योंकि हाल के दिनों में अखिलेश यादव से आजम खान परिवार की नाराजगी की खबरें मीडिया के सामने आई थी. आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू ने अखिलेश यादव पर बड़ा इलजाम भी लगाया था. फसाहत खान शानू ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सही कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं. फसाहत ने रामपुर में पार्टी कार्यालय में खान के समर्थकों की एक बैठक में यह टिप्पणी की.
आजम खान के समर्थकों में इस बात की भी नाराजगी है कि इतने दिनों में अखिलेश यादव सिर्फ एक बार आजम खान से मिलने सीतापुर जेल गए थे, जहां आजम खान फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Apr 2022,02:10 PM IST