advertisement
जयप्रकाश नारायण को पूरा देश एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संघर्षशील समाजवादी और इमरजेंसी के खिलाफ लड़ने वाले नायक के तौर पर याद करता है. उनकी ही कोशिशों से 1977 में कांग्रेस के खिलाफ जनता पार्टी बनाई गई, जिसमें पूरे विपक्ष ने एक मजबूत तालमेल बिठाया. लेफ्ट पार्टियों को छोड़कर, आज की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी सहित ज्यादातर बड़ी पार्टियां जनता पार्टी से सीधे या किसी दूसरे तरीके से जुड़ी हुई हैं. यहां हम आपको आज की इन्हीं पार्टियों का जनता पार्टी से कनेक्शन दिखाएंगे.
1979 में चरण सिंह के समर्थन वापस लेने के बाद से ही जनता पार्टी में टूट शुरू हो गई थी. 80 के दशक में कई नेताओं ने इससे अलग होकर पार्टियां बनाईं. इसके आखिरी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आखिरकार 2013 में इसे बीजेपी में मिला दिया.
1988 में पूर्व कांग्रेसी नेता वीपी सिंह, चंद्रशेखर, लालू प्रसाद, मुलायम सिंह, राजनारायण, जॉर्ज फर्नांडीज जैसे कई दूसरे नेताओं ने मिलकर जनता दल का गठन किया. जनता पार्टी से निकली कई पार्टियां भी इसमें शामिल हुईं, इसके ज्यादातर बड़े नेता कभी जनता पार्टी में रह चुके थे. 1989 में जनता दल की सरकार भी आई. वीपी सिंह पीएम बने. बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद, कांग्रेस की मदद चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बने.
1990 में चंद्रशेखर की सरकार गिर गई. अगले दशक में इससे भी कई पार्टियां बाहर निकलीं. यहां जानिए आज की वे पार्टियां जो जनता दल का हिस्सा रही हैं या उससे संबंधित नेताओं ने इन्हें बनाया है.
जनता दल (सोशलिस्ट) और समाजवादी पार्टी का गठन- इसे चंद्रशेखर ने बनाया. मुलायम सिंह जैसे नेता भी जनता दल के बाद इसी पार्टी में रहे. 1993 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन किया. आज यह उत्तर प्रदेश की अहम पार्टी है.
समता पार्टी का अलग होना- 1994 में जॉर्ज फर्नांडीज ने इसका गठन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल के बाद इसी पार्टी का हिस्सा रहे.
जनता दल (सेकुलर)- बीजेपी के समर्थन के मुद्दे पर 1999 में जनता दल में ये फूट हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा इस पार्टी का नेतृत्व करते थे. आज भी इस पार्टी का कर्नाटक में ठीक-ठाक दबदबा है. देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी मुख्यमंत्री भी बने.
राष्ट्रीय जनता दल- शरद यादव की अगुवाई वाले जनता दल में लालू एक अहम नेता हुआ करते थे. चारा घोटाले के बाद जब उनकी राजनीति खतरे में पड़ी और शरद यादव से उनकी तकरार हुई, तो 1997 में उन्होंने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल या आरजेडी का गठन किया.
जनता दल (यूनाइटेड) का गठन- जनता दल (सेकुलर) के अलग होने के बाद शरद यादव की अगुवाई वाले जनता दल का मर्जर जॉर्ज की समता पार्टी से हुआ और आज के जनता दल (यूनाइटेड) का गठन हुआ. अटल सरकार में ये पार्टी एनडीए का हिस्सा रही.
बीजू जनता दल- उड़ीसा के मशहूर नेता बीजू पटनायक भी जनता परिवार का हिस्सा रहे. 1997 में बीजू पटनायक के बेटे नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल का गठन किया. आज इसी पार्टी की ओडिशा में सरकार है.
इसके अलावा भी कई छोटी पार्टियां जनता दल और जनता पार्टी का हिस्सा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Oct 2017,07:40 PM IST