advertisement
बिहार में जबसे नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है, पार्टी के अंदर से ही उन्हें लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल खबर है कि जेडीयू से 21 नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया है. बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमपी अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सस्पेंड कर दिया है.
सस्पेंड लिस्ट में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष स्तर तक के नेता शामिल हैं. इनमें सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय, वैशाली के पूर्व विधायक राजकिशोर सिन्हा भी शामिल हैं.
द क्विंट से बात करते हुए जेडीयू की संसदीय पार्टी से सस्पेंड नेता और राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि हमारे साथ कई सारे जेडीयू के नेता है, और सब ही लोग वक्त का इंतजार कर रहे हैं.
नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले से शरद यादव पहले से ही नाराज चल रहे हैं. नीतीश कुमार और शरद यादव की तरफ से आ रहे बयानों के बाद तो ऐसा लगता है कि पार्टी में सुलह की गुंजाइश नहीं है. बीजेपी के साथ नीतीश के सरकार बनाने के बाद शरद यादव ने कहा था, ऐसा करना बिहार के लोगों के साथ धोखा है.
ये भी पढ़ें-
JDU असली-नकली की ‘जंग’ में फंसी, शरद यादव ने ठोकी ताल
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Aug 2017,02:57 PM IST