advertisement
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में अबकी बार किसकी बनेगी सरकार? इसका फैसला आज हो जाएगा. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, प्रदेश में INDIA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. INDIA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और फिलहाल 48 सीटों पर आगे है. वहीं NDA गठबंधन 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
हॉट सीट की बात करें तो बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे चल रहे है, वहीं बीजेपी के गमालियल हेंब्रम फिलहाल पीछे हैं. सरायकेला से पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन आगे चल रहे हैं.
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसमें 68.95 फीसदी वोट पड़े थे. कुल मिलाकर इस बार प्रदेश में 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई.
झारखंड में इस बार भी NDA और INDIA गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. दोनों ही बड़े दल- बीजेपी और जेएमएम ने गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. बीजेपी का AJSU, जेडीयू और चिराग पासवान की LJPR से गठबंधन है. जबकि, JMM, INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस, आरजेडी और CPI-ML के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 संसदीय सीटों में से बीजेपी ने आठ सीटें जीतीं, लेकिन सभी पांच आदिवासी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था.
5 में से 3 एग्जिट पोल्स में NDA सरकार की भविष्यवाणी की जा रही है. जबकि एक्सिस माई इंडिया ने चौंकाते हुए INDIA गठबंधन की जीत का अनुमान जताया है. वहीं दैनिक भास्कर कांटे की टक्कर दिखा रहा है.
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी को 42-48 सीटें, AJSU पार्टी को 2-5 सीट मिल सकती है. वहीं INDIA गठबंधन से JMM को 16-23 और कांग्रेस को 8-14 सीटें मिलने का अनुमान है. 6-10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
Matrize एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, NDA को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें मिल सकती है. जबकि 1-4 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है.
टाइम्स नाऊ-जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक भी झारखंड में NDA की सरकार बनती दिख रही है. आंकड़ों के मुताबिक, NDA को प्रदेश में 40-44 सीटें मिल सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में एक सीट आ सकती है.
दैनिक भास्कर के रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, प्रदेश में NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. किसी भी गठबंधन को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, NDA को 37-40, INDIA गठबंधन को 36-39 सीटें मिल सकती हैं.
बरहेट: संथाल परगना की बरहेट सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी की तरफ से गमालियल हेम्ब्रम चुनाव मैदान में होंगे. पहले वे राज्य की ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन यानी AJSU का हिस्सा भी रह चुके हैं.
गांडेय: इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में हैं. इसी साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की थी. सामने बीजेपी की मुनिया देवी मैदान में हैं, जो मौजूदा समय में गिरिडीह की जिला परिषद अध्यक्ष हैं.
धनवार: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मुकाबला सीपीआई (एमएल) के राज कुमार यादव से है. साल 2019 विधानसभा चुनाव में मरांडी ने यहां जीत दर्ज की थी. जबकि उससे पहले राजकुमार यादव यहां से विधायक बने थे.
जामताड़ाः बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी से है. सीता सोरेन शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं. इरफान जहां हैट्रिक की तैयारी कर रहे हैं तो सीता उनको रोकने के प्रयास में हैं. मुस्लिम बहुल इस सीट पर चुनाव आदिवासी और सामान्य वोटरों को एक जाजम पर लाने की कोशिश के साथ लड़ा जा रहा है.
डुमरी: इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जिसमें जेएमएम की मंत्री बेबी देवी का मुकाबला आजसू की यशोदा देवी और जेएलकेएम के जयराम महतो से है. यहां चुनावी जंग काफी नजदीकी मानी जा रही है.
2019 विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. जेएमएम ने आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई थी. वोट शेयर की बात करें तो जेएमएम को करीब 19 फीसदी, कांग्रेस को करीब 14 फीसदी वोट मिले थे.
अगर 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 37 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी और यह सूबे के चुनावी इतिहास में किसी दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पार्टी का वोट शेयर 31.26 फीसदी रहा था. दूसरी तरफ जेएमएम 20.43 फीसदी वोट शेयर के साथ 19 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस 6 और जेवीएम(पी) को 8 सीटें मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)