मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड: बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की  

झारखंड: बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की  

बीजेपी ने बीते रविवार को 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
i
बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
फोटो:Twitter 

advertisement

बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. बीजेपी की इस सूची में पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता भी हैं जिनको पार्टी ने निरसा से टिकट दिया है. अपर्णा 2015 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं. उनके पति और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता सुशांतो सेनगुप्ता की 2005 में हत्या हो गई थी जिसके बाद वह सहानुभूति की लहर में विधानसभा चुनाव जीतकर बाद में मंत्री भी बनीं थीं.

बीजेपी ने बीते रविवार को 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद दूसरी सूची में सिर्फ एक मात्र सीट लोहरदगा सीट का टिकट घोषित किया था. अब तीसरी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस प्रकार बीजेपी अब कुल 81 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: झारखंड:BJP की दूसरी लिस्ट,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को टिकट

उम्मीदवारों की बात करें तो पोड़ैयाहाट से गजाधर सिंह, बरकट्ठा से डॉ. जानकी यादव, धनवार से लक्ष्मण प्रसाद सिंह, गांडेय विधानसभा सीट से जय प्रकाश वर्मा को टिकट दिया है. बीजेपी ने बोकारो से विरंची नारायण, अनुसूचित सीट चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, एसटी सीट सरायकेला से गणेश महाली, चाईबासा से ज्योति भरमार, मझगांव से भूषण पथ पिंगला, खरसावां सीट से जवाहर वनरा, खूंटी से नीलकंठ मुंडा, मांडर विधानसभा से देव कुमार धान, सिसई से दिनेश ओरांव, कोलेबिरा से सुजान मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अटके,झारखंड में झटके,‘अजेय’ BJP के साथ क्या हो रहा?

यह भी पढ़ें: झारखंड में 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी LJP: चिराग पासवान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT