advertisement
देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है लेकिन इस राष्ट्रीय आपदा के समय में भी राजनीतिक घमासान जारी है. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. पीएम से फोन पर हुई बातचीत के बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए यह कह दिया कि, पीएम मोदी ने सिर्फ अपने मन की बात कही. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते.
हेमंत सोरेन के इस ट्वीट के बाद बीजेपी के कई नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए हेमंत सोरेन पर हमला बोल दिया और उन्होंने संवैधानिक पद की गरिमा और जिम्मेदारी की याद दिलाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जुड़े हालात पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर हुई चर्चा के बाद हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट किया और इस पर विवाद खड़ा हो गया. हेमंत सोरेन ने ट्वीट में लिखा...
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट को लेकर बीजेपी हेमंत सोरेन पर हमलावर हो गई. पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने हेमंत सोरेन का सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा का इस निम्न स्तर तक न ले जाएं. महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम एक टीम इंडिया हैं.
पीएम मोदी का बचाव करते हुए नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने ट्वीट किया और लिखा कि, मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं. मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं.
देश में कोरोना संकट के बीच वैक्सीन, ऑक्सीजन और अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच तकरार देखने को मिल रही है. दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों मेंं ऑक्सीजन की कम सप्लाई को लेकर कोर्ट से केंद्र को फटकार भी लग चुकी है.
वहीं कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री को फोन लगाया था लेकिन उन्हें जवाब मिला कि पीएम फिलहाल बंगाल में हैं वापस आने पर बात होगी.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम के साथ हुई बैठक का लाइव प्रसारण पर किया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आपत्ति जताई थी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी के साथ हुई बैठकों पर सवाल खड़े किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined