मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष का इस्तीफा, साथी नेताओं पर गंभीर आरोप

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष का इस्तीफा, साथी नेताओं पर गंभीर आरोप

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने साथी नेताओं पर लगाया परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राहुल गांधी के साथ झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख डॉ. अजय कुमार
i
राहुल गांधी के साथ झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख डॉ. अजय कुमार
(फोटोः Jharkhand Congress)

advertisement

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ने पार्टी के कुछ नेताओं पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और पार्टी के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया. कुमार ने राहुल गांधी को भेजे त्यागपत्र में कहा-

‘‘मैंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन मेरे प्रयासों में कुछ लोगों ने रोड़ा अटकाने का काम किया. तमाम अवरोधों के बावजूद और ‘तथाकथित नेताओं’ के सहयोग के बिना इस बार के चुनाव में कांग्रेस के मत प्रतिशत में 2014 की तुलना में 12 फीसदी का उछाल आया.’’

उन्होंने कुछ नेताओं पर अपने बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने की पैरवी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब किसी नेता को अपनी सीट असुरक्षित होने का अहसास होता है तो वह पार्टी में तबाही मचाने लगता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस में स्वार्थी नेताओं की लंबी लिस्ट

भारतीय पुलिस सेवा में रह चुके डॉ. अजय कुमार ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि कांग्रेस अपनी मूल जड़ों की तरफ लौटे और वो मुद्दे उठाए जो जनता के लिए महत्वपूर्ण हैं.’’

‘‘हमारे यहां ओछे स्वार्थ वाले नेताओं की एक लंबी लिस्ट है. उनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता हथियाना, टिकट बेचना या चुनाव के नाम पर धन जमा करना है. मैं आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि खराब से खराब अपराधी भी मेरे इन सहयोगियों से बेहतर दिखते हैं.’’

कुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पर पार्टी कार्यालय में अपने ऊपर पर हमला करने वालों को प्रोत्साहित करने का आरोप भी लगाया. फिलहाल इस आरोप पर सहाय की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, एके एंटनी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी भेजी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आपसी कलह की खबरें आ रही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT