advertisement
झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस जीत के लिए गठबंधन सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही कुछ नेताओं ने बीजेपी की हार की वजह उसकी नीतियों को बताया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "झारखंड में हमारे गठबंधन की निर्णायक जीत पर कांग्रेस पार्टी और हमारे गठबंधन सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "जनता रोजगार, रोटी, जल, जंगल, जमीन, खेती और व्यापार पर सरकार से सुनना चाहती है. लेकिन बीजेपी ने अपनी फेल राजनीति को छिपाने के लिए फूट डालने की पूरी कोशिश की. आज जनता का जवाब आया है. महागठबंधन के सभी साथियों को बधाई. हेमंत सोरेन को बधाई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई और प्यार."
कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी अजेय नहीं है और सभी राजनीतिक दलों को उसके खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "महाराष्ट्र में झटका लगा, हरियाणा में झटका लगा और झारखंड में पराजय मिली. 2019 में यह बीजेपी की कहानी है."
चिदंबरम ने कहा, "बीजेपी अजेय नहीं है. अगर सभी राजनीतिक दल साथ मिल जाएं और देश के सामने खड़े खतरे को समझ जाएं तो निश्चित तौर पर बीजेपी पराजित हो सकती है. भविष्य के चुनावों में भी बीजेपी की हार होगी."
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "जल-जमीन-जंगल को लूटने वालों की आज हार हुई है और सही मायनों में आज झारखंड की जनता की सरकार बनी है. बीजेपी का घमंड तोड़ने के लिए और ऐतिहासिक जीत के लिए कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ झारखंड की जनता को बधाई."
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-JMM महागठबंधन सरकार बनने पर महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं. महागठबंधन के पक्ष में मतदान के लिए झारखंडवासियों का हृदय से धन्यवाद."
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मैं जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन के पक्ष में फैसले के लिए झारखंड के लोगों का आभारी हूं. मतदाताओं ने संदेश दिया है कि बंटवारे की नीति और जनविरोधी फैसलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झारखंड में कांग्रेस गठबंधन को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुमराह और भ्रमित करने वाली राजनीति को झारखंड की जनता ने करारा जवाब दिया है.
कमल नाथ ने महागठबंधन को झारखंड में मिली सफलता पर ट्वीट कर कहा-
वहीं झारखंड में कांग्रेस के बड़े नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ये जनादेश बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है, झारखंड में एनडीए धरातल पर नहीं था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Dec 2019,10:27 PM IST