advertisement
Jharkhand Exit Polls 2024: झारखंड (Jharkhand) में किसकी बनेगी सरकार? हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA गठबंधन सत्ता बनी रहेगी या फिर बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की वापसी होगी? इसका फैसला तो 23 नवंबर को होगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है.
5 में से 3 एग्जिट पोल्स में NDA सरकार की भविष्यवाणी की जा रही है. जबकि एक्सिस माई इंडिया ने चौंकाते हुए INDIA गठबंधन की जीत का अनुमान जताया है. वहीं दैनिक भास्कर कांटे की टक्कर दिखा रहा है.
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी को 42-48 सीटें, AJSU पार्टी को 2-5 सीट मिल सकती है. वहीं INDIA गठबंधन से JMM को 16-23 और कांग्रेस को 8-14 सीटें मिलने का अनुमान है. 6-10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 42.1 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं जेएमएम को 20.8 फीसदी, कांग्रेस 16.2 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. AJSU के खाते में 4.6 फीसदी और अन्य के खाते में 16.3 फीसदी वोट जा सकता है.
Matrize एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, NDA को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें मिल सकती है. जबकि 1-4 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है.
टाइम्स नाऊ-जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक भी झारखंड में NDA की सरकार बनती दिख रही है. आंकड़ों के मुताबिक, NDA को प्रदेश में 40-44 सीटें मिल सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में एक सीट आ सकती है.
एक्सिस माई इंडिया ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सत्ता में बने रहने की भविष्यवाणी की है. आंकड़ों के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक को प्रदेश में 49-59 सीटें मिल सकती हैं. जबकि NDA को 17-27 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं 1-6 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है.
माई एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार संथाल परगना, उत्तरी छोटानागपुर और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में इंडिया गठबंधन आगे है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 25 सीटों में इंडिया गठबंधन को 12, एनडीए को 11 और जेएलकेएम को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं संथाल परगना प्रमंडल की 18 सीटों में इंडिया गठबंधन को 15 और एनडीए को 3 सीटें मिल सकती है. इसी तरह से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में इंडिया गठबंधन को 12 और एनडीए को तीन सीटें मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, प्रदेश में NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. किसी भी गठबंधन को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, NDA को 37-40, INDIA गठबंधन को 36-39 सीटें मिल सकती हैं.
झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए आमने-सामने है. इंडिया ब्लॉक से जेएमएम ने कुल 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और CPI-ML ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इंडिया ब्लॉक में कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला भी है.
दूसरी तरफ विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
2019 विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. जेएमएम ने आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई थी. वोट शेयर की बात करें तो जेएमएम को करीब 19 फीसदी, कांग्रेस को करीब 14 फीसदी वोट मिले थे.
पिछले चुनाव में बीजेपी ने 79 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 33.37% वोट शेयर के साथ 25 पर जीत हासिल की थी. AJSU को 53 में से सिर्फ दो सीटों पर ही सफलता मिली थी और उसका वोट शेयर 8.10% रहा था.
आदिवासी के लिए आरक्षित 28 सीटों में से बीजेपी सिर्फ दो सीटों- तोरपा और खूंटी में ही जीत पाई थी.
अगर 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 37 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी और यह सूबे के चुनावी इतिहास में किसी दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पार्टी का वोट शेयर 31.26 फीसदी रहा था. दूसरी तरफ जेएमएम 20.43 फीसदी वोट शेयर के साथ 19 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस 6 और जेवीएम(पी) को 8 सीटें मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)