advertisement
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले 6 विपक्षी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इन सभी विधायकों ने बीजेपी ऑफिस पहुंचकर पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. बीजेपी में शामिल होने वाले ये विधायक अलग-अलग पार्टियों से हैं. इनमें से तीन विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा, दो कांग्रेस और एक नव जवान संघर्ष मोर्चा से थे.
इससे पहले इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन आखिरकार तय हुआ कि 23 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. झारखंड में इन सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी नेताओं ने इन विधायकों का फूल मालाओं से स्वागत किया.
विपक्षी विधायकों के पार्टी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, "बीजेपी में शामिल हुए ये नेता खुद के लिए नहीं बल्कि राज्य को फिर से स्थायी सरकार देने के लिए आए हैं. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद और विकास की नीति से प्रभावित होकर आज ये लोग शामिल हुए हैं. ये लोग पार्टी में प्रदेश के विकास व राष्ट्र की सेवा के लिए आए हैं."
बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि हम मिठास बढ़ाने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा,
बताया जा रहा है कि जिन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है, उन्हें कुछ ही महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से टिकट दिया जा सकता है. इन सभी विधायकों ने अपनी पार्टी से नाराजगी जताते हुए बीजेपी ज्वाइन की. उम्मीद है कि इन विधायकों को अपनी मनचाही सीट से टिकट दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Oct 2019,11:57 AM IST