advertisement
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी नाराजगी जाहिर की है. उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हमले को मुंबई 26/11 हमले से जोड़ते हुए कहा है जेएनयू में हमला 26/11 मुंबई हमले की याद दिलाती है.
बता दें कि 5 जनवरी की शाम को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और टीचर पर डंडे और लोहे के रॉड से हमला किया. जिसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष समेत 34 लोग घायल हुए हैं.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा,
उद्धव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है पुलिस जेएनयू के छात्रों के साथ पक्षपात कर रही ऐसा दिख रहा है.
उन्होंने कहा,
उद्धव ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र में सभी स्टूडेंट सुरक्षित है. महाराष्ट्र सरकार किसी भी स्टूडेंट के एक बाल छूने का मौका नही देगी. महाराष्ट्र के छात्रों को चोट पहुंचाने वाले कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा कई बड़े नेताओं ने जेएनयू हमले पर नाराजगी जताई है. सोनिया गांधी से लेकर पी चिदंबरम ने भी इस हमले को लेकर सरकार को घेरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Jan 2020,03:03 PM IST