मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जोरहाट: गौरव गोगोई Vs तपन गोगोई, अहोम समुदाय है एक्स फैक्टर, जानिए क्या हैं समीकरण?

जोरहाट: गौरव गोगोई Vs तपन गोगोई, अहोम समुदाय है एक्स फैक्टर, जानिए क्या हैं समीकरण?

Lok Sabha Election Hot Seats: कांग्रेस के दिग्गज नेता गौरव गोगोई जोरहाट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रतीक वाघमारे
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>जोरहाट: गौरव गोगोई Vs तपन गोगोई, अहोम समुदाय है एक्स फैक्टर, क्या हैं समीकरण? </p></div>
i

जोरहाट: गौरव गोगोई Vs तपन गोगोई, अहोम समुदाय है एक्स फैक्टर, क्या हैं समीकरण?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

असम (Assam) की 14 लोकसभा (Lok Sabha Election Hot Seats) सीटों में से जोरहाट (Jorhat Lok Sabha) हॉट सीट बन गई है. यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता और लोकसभा में कांग्रेस (Congress) के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) को चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी (BJP) ने मौजूदा सांसद तपन (टोपन) गोगोई (Topon Kumar Gogoi) पर फिर विश्वास जताया है. आज यानी 19 अप्रैल को इस सीट पर मतदान जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं चाय के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जोरहाट सीट का हाल.

गौरव गोगोई Vs तपन गोगोई

जोरहाट में अहोम समुदाय एक्स फैक्टर की तरह काम करता है. यहां अहोम समुदाय कुल आबादी का 30 फीसदी से भी ज्यादा का हिस्सा है. माना जाता है कि अहोम ही जोरहाट का सांसद तय करता है. वहीं कांग्रेस-बीजेपी दोनों के उम्मीदवार अहोम समुदाय के हैं. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला टक्कर का है.

गौरव गोगोई के पक्ष में कौन से फैक्टर हैं?

  • इंडिया गुट के उम्मीदवार गौरव असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे हैं.

  • तरुण गोगोई सीएम बनने से पहले दो बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.

  • गौरव गोगोई असम और कांग्रेस के दिग्गज नेता है.

तपन गोगोई के पक्ष में कौन से फैक्टर हैं?

  • तपन गोगोई मौजूदा सांसद हैं.

  • तपन भारी मार्जिन से इस सीट पर जीत चुके हैं.

  • मोदी फैक्टर का फायदा भी तपन को मिल सकता है.

  • असम में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.

बता दें कि जोरहाट लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहा. गौरव के पिता तरुण गोगोई 1971 और 1977 में यहां से जीते थे. वहीं गौरव गोगोई पहले जोरहाट से 121 किलोमीटर दूर कालियाबोर सीट से लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीत चुके हैं लेकिन परिसीमन के बाद इस सीट को खत्म कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले चुनावी नतीजों पर नजर

  • 2019 के चुनाव में तपन गोगोई ने कांग्रेस के सुशांत बोरगोहेन को 82,653 वोटों से हराया था. तपन गोगोई को 51.4% वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत बोरगोहेन को 43.5% वोट मिले थे. तीसरे पायदान पर सीपीआई के कनक गोगोई को 1.7% वोट मिले थे. वहीं टीएमसी के उम्मीदवार रिबुलया गोगोई को 0.6% वोट मिले थे.

  • 2014 में बीजेपी के कामाख्या प्रसाद तासा ने 11% वोट मार्जिन से जीत दर्ज की थी, उन्हें 49% वोट मिले थे. कांग्रेस के बिजॉय कृष्णा हांडिक 1,02,420 वोटों से हार गए थे.

  • 2009 में कांग्रेस के बिजॉय कृष्णा हांडिक ने 47.4% वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के कामाख्या प्रसाद तासा को 38% वोट मिले थे.

अब गोगोई बनाम गोगोई की टक्कर में जोरहाट और खासकर अहोम किस गोगोई को चुनते हैं ये नतीजों में पता चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT