advertisement
असम (Assam) की 14 लोकसभा (Lok Sabha Election Hot Seats) सीटों में से जोरहाट (Jorhat Lok Sabha) हॉट सीट बन गई है. यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता और लोकसभा में कांग्रेस (Congress) के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) को चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी (BJP) ने मौजूदा सांसद तपन (टोपन) गोगोई (Topon Kumar Gogoi) पर फिर विश्वास जताया है. आज यानी 19 अप्रैल को इस सीट पर मतदान जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं चाय के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जोरहाट सीट का हाल.
जोरहाट में अहोम समुदाय एक्स फैक्टर की तरह काम करता है. यहां अहोम समुदाय कुल आबादी का 30 फीसदी से भी ज्यादा का हिस्सा है. माना जाता है कि अहोम ही जोरहाट का सांसद तय करता है. वहीं कांग्रेस-बीजेपी दोनों के उम्मीदवार अहोम समुदाय के हैं. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला टक्कर का है.
गौरव गोगोई के पक्ष में कौन से फैक्टर हैं?
इंडिया गुट के उम्मीदवार गौरव असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे हैं.
तरुण गोगोई सीएम बनने से पहले दो बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
गौरव गोगोई असम और कांग्रेस के दिग्गज नेता है.
तपन गोगोई के पक्ष में कौन से फैक्टर हैं?
तपन गोगोई मौजूदा सांसद हैं.
तपन भारी मार्जिन से इस सीट पर जीत चुके हैं.
मोदी फैक्टर का फायदा भी तपन को मिल सकता है.
असम में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.
2019 के चुनाव में तपन गोगोई ने कांग्रेस के सुशांत बोरगोहेन को 82,653 वोटों से हराया था. तपन गोगोई को 51.4% वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत बोरगोहेन को 43.5% वोट मिले थे. तीसरे पायदान पर सीपीआई के कनक गोगोई को 1.7% वोट मिले थे. वहीं टीएमसी के उम्मीदवार रिबुलया गोगोई को 0.6% वोट मिले थे.
2014 में बीजेपी के कामाख्या प्रसाद तासा ने 11% वोट मार्जिन से जीत दर्ज की थी, उन्हें 49% वोट मिले थे. कांग्रेस के बिजॉय कृष्णा हांडिक 1,02,420 वोटों से हार गए थे.
2009 में कांग्रेस के बिजॉय कृष्णा हांडिक ने 47.4% वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के कामाख्या प्रसाद तासा को 38% वोट मिले थे.
अब गोगोई बनाम गोगोई की टक्कर में जोरहाट और खासकर अहोम किस गोगोई को चुनते हैं ये नतीजों में पता चलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined