advertisement
जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. वह BJP के उन नेताओं में शुमार हैं, जिनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से गहरा नाता रहा है.
राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में नड्डा साल 2010 से सक्रिय हैं, जब उन्हें उस समय के BJP अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी नई टीम में शामिल किया था. उस वक्त उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था.
2 दिसंबर 1960 को जन्मे नड्डा ने अपनी ग्रेजुएशन पटना से पूरी की थी. नड्डा के पिता नारायण लाल पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे थे. नड्डा ने शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से LL.B. की डिग्री भी ली थी. इसके अलावा उनके पास राजनीतिक विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट डिग्री भी है.
जेपी नड्डा का पॉलिटिकल करियर साल 1978 में RSS की छात्र ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक छात्र नेता के तौर पर शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने BJP से जुड़े भारतीय युवा मोर्चा में काम किया था.
नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा भी ABVP से जुड़ी हुई थीं और उन्होंने साल 1988 से 1999 तक इसकी राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर काम किया था.
हालांकि साल 2003 में उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2007 के विधानसभा चुनाव में नड्डा को एक बार फिर सफलता हाथ लगी और उन्हें राज्य का फॉरेस्ट मिनिस्टर बनाया गया.
हालांकि उसी साल से वह BJP की राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में इस तरह सक्रिय हुए कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में BJP की सरकार बनी तो नड्डा को भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया. जेपी नड्डा दो बार (2012 और 2018) राज्यसभा में सदस्य के तौर पर चुने गए हैं.
BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के बाद पार्टी के अध्यक्ष बने जेपी नड्डा की आगे की राह आसान नहीं दिखती. दरअसल साल 2014 से जो BJP तेजी से साथ देश के राजनीतिक नक्शे पर उभरी थी, अब उसी पार्टी के हाथों से कई राज्यों की सत्ता निकल चुकी है.
पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड की सत्ता बीजेपी ने गंवाई है. नड्डा के हाथ में BJP की कमान दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटिंग से ठीक पहले आई है. दिल्ली के बाद बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.
ऐसे में भविष्य में नड्डा के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि वह BJP को हालिया चुनावी झटकों से उबारकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jan 2020,11:51 AM IST